जिला प्रभारी का दायित्व : कवि 'राधेप्रेम' मेहरा

जिला प्रभारी का दायित्व : कवि 'राधेप्रेम' मेहरा

जिला प्रभारी का दायित्व : कवि 'राधेप्रेम' मेहरा

जिला प्रभारी का दायित्व : कवि 'राधेप्रेम' मेहरा


नागपुर : एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन, नागपुर (महाराष्ट्र), तिथि 10 फरवरी 2025 को प्रतिष्ठित संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. जय संजय रामटेके के द्वारा भारतीय संविधान को साक्षी मानकर संवैधानिक विचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार, लघु-ग्रह उद्योग, सामाजिक उपक्रम, संत-महापुरुष, समाजसेवा, संविधान जनजागृति आदि संवैधानिक मूलभूत समस्त अधिकारों एवं मानवता पर कार्य करने हेतु एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन के द्वारा आमला शहर के निवासी मनलाल बड़ोदे 'राधेप्रेम' मेहरा जो वर्तमान में एक अच्छे कवि, लेखक और समाजसेवी है। इनकी वर्तमान में आधुनिक सर्वश्रेष्ठ कहानियां नामक प्रकाशित पुस्तक में प्राचीन कहानी का चयन हुआ है। संस्थान की ओर से इनको प्रभारी, बैतूल जिला (मध्यप्रदेश) के पद पर नियुक्ति-पत्र प्रदान किया है। इस उपलब्धि पर मेहरा समाज और बड़ोदे परिवार में खुशी की लहर है। सभी मित्रों, रिश्तेदारों, नगरवासियों के द्वारा इनको उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए बधाइयां व अनंत शुभकामनाएं दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3