विधानसभा लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सोशल मीडिया की नगरीय निकाय चुनाव में धमक- प्रदेश सह संयोजक सोशल मीडिया मितुल कोठारी

विधानसभा लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सोशल मीडिया की नगरीय निकाय चुनाव में धमक- प्रदेश सह संयोजक सोशल मीडिया मितुल कोठारी

विधानसभा लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सोशल मीडिया की नगरीय निकाय चुनाव में धमक- प्रदेश सह संयोजक सोशल मीडिया मितुल कोठारी

विधानसभा लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सोशल मीडिया की नगरीय निकाय चुनाव में धमक- प्रदेश सह संयोजक सोशल मीडिया मितुल कोठारी


प्रदेश सह संयोजक मितुल कोठारी ने कहा -भाजपा छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया विगत 2 वर्षों से अत्यंत आक्रामकता के साथ काम करते दिखा जिसका सीधा असर विधानसभा लोकसभा चुनाव के साथ साथ नगरीय निकाय चुनाव में भी देखा गया है, नगरीय निकाय चुनाव में सोशल मीडिया टीम ने अत्यंत मेहनत की एवँ माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा एवँ शासन की योजनाओं को जन जन तह पहुंचाया साथ ही कांग्रेस के जूठे वादों से जनता को बचाया है, भाजपा ने इस चुनाव में 10 नगरनिगम प्रभारी के साथ साथ नगरीय निकाय एवँ नगरपालिका के प्रभारी बनाए थे एवँ प्रदेश कार्यालय से मितुल कोठारी पूरी टीम से रोज़ चर्चा कर क्षेत्र वार मुद्दे तैयार करते थे ,इस हेतु भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक वार रूम बनाया गया था एवँ कांग्रेस की सोशल मीडिया में चल रही गतिविधियों की भी मॉनिटरिंग की जा रही थी भाजपा सोशल मीडिया से जारी कार्टून रील और ग्राफ़िक्स जन जन तक कैसे पहुँचे इस हेतु इंस्टाग्राम फ़ेसबुक व्हाट्सएप के साथ साथ अन्य टूल्स का उपयोग किया गया, जिसका परिणाम आज के रिजल्ट के रूप में लोगो के बीच है।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3