भाजपा नेताओं ने किया बलिदानी जवान वासित रावटे को श्रद्धा सुमन अर्पित
बालोद: बालोद जिले के लिए भावुक व हृदय विदारक क्षण जब शिक्षक की नौकरी छोड़ देश की सुरक्षा व सेवा के लिए सेना को चुनकर 33 वर्ष का नौजवान बीजापुर जिले में नेशनल पार्क के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ व बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम तथा नक्सलियों के मुठभेड़ में बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के सिंगघनवाही पंचायत के आश्रित ग्राम फागुनदहा के भारत माता के लाडले सपूत ने अपने अंतिम सांस तक लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए उनके पार्थिव देह को हेलीकॉप्टर से तांदुला रिसोर्ट के हेलीपैड में उतर कर श्रद्धांजलि हेतु रखा गया उक्त अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ,वरिष्ट नेता कृष्णकांत पवार ,यशवंत जैन ,राकेश यादव पुर्व विधायक प्रीतम साहू ,वीरेंद्र साहू, जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव, प्रेम साहू, अकबर तिगाला, धर्मेंद्र साहू सतानंद साहू सहित अन्य नेताओं ने पुष्प चक्र व पुष्पांजलि अर्पित कर कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीद वसित रावटे के शहादत को नमन किया।