सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर में प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा की गई
सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर में प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा पे सभी भैया बहन एवं आचार्य दीदी जी गण मोबाईल के माध्यम से ध्यान पूर्वक परीक्षा पे चर्चा को सुना गया जिसमे प्रधानाचार्य होमलाल पटेल , कार्यालय प्रमुख रेखा पटेल , आचार्य घ्यानश्याम दास बघेल , नंदकिशोर कोठरी , डेविड साहू , रेखा सहारे एवं समस्त आचार्य दीदी जी के साथ भैया विनय , कोमेश , बहन रुचि , लेखा , नैना , एवं समस्त पालक गण समिलित रहे ।