विकसित भारत की संकल्पना पूरा करेगी बजट - समाज सेवी युवा हितेश साहू
केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाज सेवी युवा हितेश साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर देशवासियों को बजट के माध्यम से पूरे देश को एक बड़ी सौगात दी है।
समाज सेवी युवा साहू ने कहा ने कहा कि यह बजट विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने वाला है स्वास्थ्य के क्षेत्र में जेनेरिक दवाइयां, मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे। जिस तरह से GYAN यानी G- गरीब, Y- युवा, A- अन्नदाता, और N- नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि केंद्र सरकार समर्पित है बजट में उन सभी प्रमुख स्तंभों का ध्यान रखा गया है जो आगे चल कर सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान को निश्चित करेंगे।