साजा विधानसभा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 में धमधा मंडल के ग्राम बरहापुर में चुनावी सभा में मुख अतिथि विजय बघेल ने जिला पंचायत जनपद सदस्यों के चुनावी सभा को संबोधित किया

साजा विधानसभा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 में धमधा मंडल के ग्राम बरहापुर में चुनावी सभा में मुख अतिथि विजय बघेल ने जिला पंचायत जनपद सदस्यों के चुनावी सभा को संबोधित किया

साजा विधानसभा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 में धमधा मंडल के ग्राम बरहापुर में चुनावी सभा में मुख अतिथि विजय बघेल ने जिला पंचायत जनपद सदस्यों के चुनावी सभा को संबोधित किया

साजा विधानसभा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 में धमधा मंडल के ग्राम बरहापुर में चुनावी सभा में मुख अतिथि विजय बघेल ने जिला पंचायत जनपद सदस्यों के चुनावी सभा को संबोधित किया


साजा विधानसभा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 में धमधा मंडल के ग्राम बरहापुर में चुनावी सभा में मुख अतिथि मान विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा ईश्वर साहु विधायक, लाभचंद बाफना पुर्व संसदीय सचिव जागेश्वर साहु पुर्व कैबिनेट मंत्री, उषा बारले , ने जिला पंचायत जनपद सदस्यों के चुनावी सभा को संबोधित किया जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मनीष कुमार साहू को विजय बनाने की अपील की सांसद विजय बघेल ने कहा कि ग्राम पंचायत की जो भी समस्या होगी उसे ग्राम पंचायत के माध्यम से पुरा किया जायेगा।

आप ने मुझे सेवा के लिए मोदी जी का सिपाही बना कर आपकी सेवा के लिए भेजा और आपके विचारों को लेकर चलने वाले आपने आपके क्षेत्र से ईश्वर साहु को विधायक बनाया नगरी निकाय चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने पुरा आशीर्वाद दे कर भेजा हमारी भाजपा की विचारधारा को लेकर चलने वाला सरपंच जनपद जिला पंचायत में बनाओगे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने करोड़ों रुपए कि नल जल की योजना को भेजें लेकिन गांव में आज तक पानी नहीं पहुंचा भ्रष्टाचारो की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही यहां से लाखों लाखों रुपए स्वीकृत कर के भेज दिया केन्द्र में मोदी जी की राज्य मे विष्णु देव जी की सरकार उनके दिल के दर्द को देखा जब तक प्रधानमंत्री आवास की फाइल में हस्ताक्षर नहीं करुंगा तब तक अपने सरकारी आवास में नहीं जाऊंगा मनीष साहु हमेशा जन सेवा के क्षेत्र में काम करने वाला जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में हैं उन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर प्रचण्ड मतों से विजय बनावे।  

इस अवसर पर लोकेन्द्र ब्रम्हाभट्ट मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता मंडल महामंत्री, भूषण धीवर मंडल महामंत्री, रोहित सिंह राजपूत चुनाव प्रभारी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 दिलीप गुप्ता चुनाव प्रभारी जिला पंचायत क्रमांक 02 कृष्ण पटेल चुनाव संचालन भोजराज जैन धर्मपाल पटेल सागर वर्मा छत्रपाल चंदन रेवतीरमण दुबे विमल पटेल सागर वर्मा जनपद सदस्य छत्रपाल चंदेल सरपंच संतोष द्विवेदी बलराम वर्मा मंसाराम साहु यशवंत धार्मिक गणेश साहु बुधारु साहु बुल्ला साहु मनहरण साहु मंगला साहु भगवानी साहु रामेश्वर साहु देवकुमार कोसरे राजेन्द्र कोसरे पिताम्बर कोसरे भगेद साहु खुमन साहु रामकुमार साहू फागु कोसरे दशीराम वर्मा कल्पना साहु सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3