वेंकट राव बने चिखलाकसा नगर पंचायत में विधायक प्रतिनिधि

वेंकट राव बने चिखलाकसा नगर पंचायत में विधायक प्रतिनिधि

वेंकट राव बने चिखलाकसा नगर पंचायत में विधायक प्रतिनिधि

वेंकट राव बने चिखलाकसा नगर पंचायत में विधायक प्रतिनिधि


नगर पंचायत चुनाव के बाद चिखलाकसा में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए छेत्र की लोकप्रिय विधायक अनिला भेड़िया ने नगर पंचायत में अपने प्रतिनिधि के रूप में वेंकट राव को नियुक्त किया आपको बता दे कि वेंकट राव विधायक प्रतिनिधि होने के साथ साथ चिखलाकसा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी है उनके विधायक प्रतिनिधि बनने के बाद छेत्र के बुजुर्गों महिलाओं , युवाओं में हर्ष का माहौल है लोगों का कहना है कि निश्चित ही वेंकट राव की नियुक्ति से नगर पंचायत चिखलाकसा में कांग्रेस मजबूत होगी बनने के बाद बधाई देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमेश कोर्राम , प्रदेश प्रतिनिधि पीयूष सोनी ,महामंत्री कैलाश राजपूत , जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन , वरिष्ठ कांग्रेसी कुमान सिंह कोरेटी , बी डी मानिकपुरी नगर महामंत्री हेमंत पटेल , पार्षद नूतन दास मानिकपुरी ,पार्षद बसंत कोरेटी ,युवा कांग्रेसी राहुल कड़पती , जालम यादव , प्रेरणा सिन्हा, धीरज मार्कण्डेय, गणेश्वर रावते , दानेश आर्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3