सरपंच के लिये अंकुश यादव को मिल रहा समर्थन
खरोरा: ग्राम पंचायत बंगोली मे अंकुश यादव भी सरपंच पद के लिये चुनाव लड़ रहा है | उन्होने अपने चश्मा छाप पर बहुमूल्य वोट देने की अपील करते हुए घर घर पहुंच रहे हैं | प्रत्याशी चुनाव प्रचार मे पूरी ताकत झोंक रहे हैं |
प्रचार मे डीजे,रैली के साथ चुनावी पर्चा बॉटा जा रहा है |ग्राम पंचायत और प्रत्येक वार्ड मे मुकाबला रोचक होता जा रहा है |
वहीं मतदाताओं को रिझाने के लिये प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न रणनितियों का सहारा ले रहे हैं |कोई सामाजिक कार्यों को गिनाकर वोट मॉग रहा है |तो कोई वादों ,विकास योजनाओं बनाकर वोट मॉग रहा है |ग्राम मे चुनावी माहौल चरम पर है ,प्रत्याशी सुबह से रात तक मतदाताओं के घर घर जाकर संपर्क बना रहे हैं |इस बार ग्राम बंगोली मे जनता अब समझदारी से मुद्दाओं ,पिछली घटनाओं से सबक लेकर विकास को प्राथमिकता के साथ वोट कर सरपंच का चुनाव करेंगे |
पार्टी नही बल्कि प्रत्याशी की योग्यता और उनकी छवि को देखकर वोट देंगे |प्रचार प्रसार मे अंकुश यादव,डोमार धुरंधर,धर्मेंद धीवर आगे चल रहा है |वहीं अंकुश यादव ने चश्मा छाप पर वोट देने की अपील समस्त ग्रामवासीयों की है |