सरपंच के लिये अंकुश यादव को मिल रहा समर्थन

सरपंच के लिये अंकुश यादव को मिल रहा समर्थन

सरपंच के लिये अंकुश यादव को मिल रहा समर्थन

सरपंच के लिये अंकुश यादव को मिल रहा समर्थन


खरोरा: ग्राम पंचायत बंगोली मे अंकुश यादव भी सरपंच पद के लिये चुनाव लड़ रहा है | उन्होने अपने चश्मा छाप पर बहुमूल्य वोट देने की अपील करते हुए घर घर पहुंच रहे हैं | प्रत्याशी चुनाव प्रचार मे पूरी ताकत झोंक रहे हैं |
प्रचार मे डीजे,रैली के साथ चुनावी पर्चा बॉटा जा रहा है |ग्राम पंचायत और प्रत्येक वार्ड मे मुकाबला रोचक होता जा रहा है |

वहीं मतदाताओं को रिझाने के लिये प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न रणनितियों का सहारा ले रहे हैं |कोई सामाजिक कार्यों को गिनाकर वोट मॉग रहा है |तो कोई वादों ,विकास योजनाओं बनाकर वोट मॉग रहा है |ग्राम मे चुनावी माहौल चरम पर है ,प्रत्याशी सुबह से रात तक मतदाताओं के घर घर जाकर संपर्क बना रहे हैं |इस बार ग्राम बंगोली मे जनता अब समझदारी से मुद्दाओं ,पिछली घटनाओं से सबक लेकर विकास को प्राथमिकता के साथ वोट कर सरपंच का चुनाव करेंगे |
पार्टी नही बल्कि प्रत्याशी की योग्यता और उनकी छवि को देखकर वोट देंगे |प्रचार प्रसार मे अंकुश यादव,डोमार धुरंधर,धर्मेंद धीवर आगे चल रहा है |वहीं अंकुश यादव ने चश्मा छाप पर वोट देने की अपील समस्त ग्रामवासीयों की है |

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3