तिल्दा नेवरा: वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद ने निकाली विजय रैली
आज वार्ड क्रमांक 21 की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद रानी सौरभ जैन के द्वारा वार्ड नंबर 21 मिशन वार्ड तिल्दा में जन आशीर्वाद रैली निकालकर जनता का आभार व्यक्त एवं धन्यवाद ज्ञापित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
रानी सौरभ जैन ने घर घर जाकर सभी को जीत की मिठाई भी खिलाई , साथ ही जीत का श्रेय पूरे वार्डवासियों को एवं अपने पति सौरभ जैन को दिया।
बता दे रानी सौरभ जैन ने एक माह पूर्व ही अपने बच्चे को जन्म दिया है और उसके बाद घूमघूमकर चुनाव प्रचार भी की एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज की।