झूठी प्रोपेगंडा बंद करे भाजपा, जिस धनेश्वरी को कांग्रेस नेत्री बता रहे उससे पार्टी का कोई सरोकार नहीं : अशोक बम्बेश्वर

झूठी प्रोपेगंडा बंद करे भाजपा, जिस धनेश्वरी को कांग्रेस नेत्री बता रहे उससे पार्टी का कोई सरोकार नहीं : अशोक बम्बेश्वर

झूठी प्रोपेगंडा बंद करे भाजपा, जिस धनेश्वरी को कांग्रेस नेत्री बता रहे उससे पार्टी का कोई सरोकार नहीं : अशोक बम्बेश्वर

झूठी प्रोपेगंडा बंद करे भाजपा, जिस धनेश्वरी को कांग्रेस नेत्री बता रहे उससे पार्टी का कोई सरोकार नहीं : अशोक बम्बेश्वर


दल्लीराजहरा:  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बम्बेश्वर ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से चलाए गए समाचार जिसमें वार्ड क्रमांक 04 की महिला धनेश्वरी निषाद को कांग्रेसी नेत्री बता कर भाजपा प्रवेश किए जाने की खबरें चलाई जा रही थी , उसपर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा है कि भाजपा को झूठा प्रोपेगंडा करने से बाज आना चाहिए ।
जिस धनेश्वरी निषाद को भाजपा प्रवेश करवाया गया है , उसे कांग्रेसी नेत्री बताया जाना सरासर गलत है ।
धनेश्वरी निषाद कांग्रेस की सक्रिय सदस्य नहीं है , न कभी किसी पार्टी के पद में रही है , न कभी किसी संगठन के कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई है , उनके द्वारा पार्टी से पार्षद पद के टिकट हेतु आवेदन दिया गया था , जो न मिलने पर भाजपा प्रवेश किया गया है ।
इसमें झूठा प्रोपेगंडा फैलाया जाना सरासर गलत है , जनता को दिग्भ्रमित करना बंद करे भाजपा ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3