सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय खरोरा में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी धूमधाम मनाया गया

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय खरोरा में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी धूमधाम मनाया गया

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय खरोरा में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी धूमधाम मनाया गया

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय खरोरा में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी धूमधाम मनाया गया 


खरोरा- सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्या. खरोरा में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण ईश्वरी देवांगन (समाजसेवी) डॉ. गुलाब सिंह टिकरिहा (अंकुर हॉस्पिटल खरोरा) चेतन प्रसाद द्विवेदी (सेवानिवृत आचार्य), संस्था प्रमुख प्राचार्य अश्वनी पाटकर द्वारा किया गया। विद्यालय प्रागण में भैया/बहनों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात घोष दल के साथ भैया बहिनों के द्वारा पथ संचलन हुआ। जिसके प्रमुख यशवनी निषाद रहे। यह संचलन नगर के विभिन्न स्थानों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोमवारी बाजार, गांधी चौक, सुभाष चौक तिगड्‌डा चौक में जाकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया।

 विद्यालय के भैया बहिनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. ईश्वरी देवांगन (समाजसेवी) विशिष्ट अतिथि अनिल सोनी (पूर्व नगर पंचायत खरोरा), वल्लभ लाहोटी (अध्यक्ष विद्यालय संचालन समिति खरोरा), चंद्रकुमार डड़सेना (प्रांतीय संस्कार केन्द्र प्रमुख) विकास सिंह ठाकुर (पूर्व पार्षद), लोमश देवांगन पंचराम यादव (पूर्व पार्षद), गजेन्द्रस्थ वर्मा रोहित वर्मा (पत्रकार), एवं अध्यक्ष प्राचार्य अश्वनी पाटकर रहे। कार्यकम का शुभांरभ माँ सरस्वती एवं भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों का परिचय प्राचार्य अश्वनी पाटकर के द्वारा एवं स्वागत आचार्यों तथा भैया/बहिनों के द्वारा किया गया। साहित्यिक कार्यक्रम में विशेष देशभक्ति गीत, हिन्दी, संस्कृत, व अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य, भाषण, देशभक्ति गीत, वेशभूषा रानी लक्ष्मी बाई व गांधी जी का। दर्शकों के द्वारा देशभक्ति गीत, आदि को विशेष रूप से सराहा गया। प्रत्येक प्रस्तुती पर भैया-बहिनों एवं दर्शकगणों ने तालियों के साथ उत्साह वर्धन किय। 

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमे भी महात्मा गांधी कि तरह सत्य की राह पर तथा सुभाष चंद बोस व भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद की तरह हमारे देश को भष्ट्राचार, जमाखोरी से आजाद कराना है। ताकि हमारा देश स्वतंत्र हो सके। कार्यक्रम के अंतिम में बहन नम्रता घिलहरे जिन्होंने दसवीं बोर्ड व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बहन मोनिका मारकण्डे को विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगर के समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित नागरिक श्री ईश्वरी प्रसाद देवांगन द्वारा 1001 1501रू तथा पूर्व आचार्य श्री उमेशचंद्र वर्मा द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती गंगोत्री वर्मा की स्मृति में कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त बहन नम्रता घिलहरे को चांदी के मेडल व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बहन मोनिका मारकण्डे को अपने माता-पिता स्वर्गीय श्रीमती शांती वर्मा व स्वर्गीय श्री रामचंद्र वर्मा के स्मृति में चांदी के मेडल से सम्मानित किया गया। 

अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने पर उनका आभार व्यक्त किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले भैया बहिनों को आशीर्वचन के रूप में उनकी कला की सराहना किया। तत्पश्चात भैया बहिनों एवं दर्शकों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी आचार्यों व दीदीयों का विशेष योगदान रहा। यह जानकारी सांस्कृतिक प्रमुख श्रीमती कंचन वर्मा ने दी। प्रचार प्रसार प्रमुख श्री धरमू लाल टण्डन ने दी।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3