तिल्दा नेवरा: तिल्दा बस्ती के शासकीय स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सुशीला वर्मा द्वारा पुरस्कार वितरण
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज पुरानी बस्ती तिल्दा के शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
साथ ही इस विद्यालय में तिल्दा बस्ती निवासी श्रीमती सुशीला कृष्णा वर्मा द्वारा विद्यालय में सत्र 2024 में प्रथम, द्वितीय आने वाले छात्र छात्राओं को क्रमशः 300 व 200 रुपए एवं कापी पेन वितरण किया गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन कक्ष के लिए एक एज्जास्ट पंखा दिया गया।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा सहित समस्त शिक्षक शिक्छिकाए, भरी संख्या में गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।