तिल्दा नेवरा: चुनावी तिहार ,कांग्रेस भाजपा ने नामांकन रैली में झोंकी ताकत
11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव हेतु आज 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख था। जहां एक तरफ भारी भीड़ तहसील कार्यालय में आज देखने को मिला वही दूसरी तरफ कांग्रेस, भाजपा ने अपनी ताकत झोंक दी। सबसे ज्यादा भीड़ कांग्रेस की रैली में देखने को मिला, कांग्रेस की रैली में अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा सहित सभी 22 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी सहित पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, उपस्थित हुए वहीं बाद में जिला अध्यक्ष उद्यो राम वर्मा , पर्यवेक्षक दिनेश यदु भी कांग्रेस भवन नेवरा पहुंचे।
वहीं भाजपा की रैली में मंत्री टंक राम वर्मा, भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चंद्रकला वर्मा सहित पूरे पार्षद प्रत्याशी एवं जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रमेश रिंकू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
वहीं नामांकन के बाद कांग्रेस भवन नेवरा में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, जिला अध्यक्ष उद्यो राम वर्मा, पर्यवेक्षक दिनेश यदु, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण वर्मा सहित सभी कांग्रेस प्रत्याशी उपस्थित हुए। कांग्रेस भवन में आमजन भी भारी संख्या में उपस्थित हुए। जहां कांग्रेस पार्टी को जिताने अपील की गई।