बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से मनोज सिन्हा प्रबल दावेदार
मेघू राणा बेमेतरा/बेरला:- बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से मनोज सिन्हा प्रबल दावेदार. क्षेत्र में युवाओं के बीच में अलग ही पहचान बनाने वाले युवा समाज सेवक मनोज सिन्हा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से होगें प्रत्याशी ज्ञात है कि भाजपा सक्रिय सदस्य प्रदेश सचिव सर्व हिंदू सनातन संगठन नवनिर्वाचित युवा मंच अध्यक्ष बेरला मंडल सिन्हा कलार समाज पढाई बी एस सी बायोलॉजी स्टूडेंट राजनीति जीवन शुरुआत बेमेतरा भाजपा किसान नेता आदरणीय श्री योगेश तिवारी जी समर्थक के रूप में सन् 2017 से छात्र जीवन के साथ शुरुआत किया । अभी बेमेतरा भाजपा किसान नेता आदरणीय योगेश तिवारी के करीबी विश्राव्स पात्र साथी के नाम से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में जाने जाते हैं। बेमेतरा भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी के हर कार्यक्रम में परछाई की तरह खड़े नजर आते हैं।मनोज सिन्हा एक गरीब परिवार से तालुक रखते हैं। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में युवाओं से इनका अच्छा खासा के साथ इनका पकड़ भी है।आज यदि पार्टियों द्वारा ऐसे व्यक्ति को अपना चेहरा बनाती है,तो निश्चित ही क्षेत्र की जनता एवं राजनीतिक महकमे में एक अच्छा संकेत जायेगा। साथ ही क्षेत्र के विकास व जनहित के मुद्दों पर सही निर्णय लेने की क्षमता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन हो पाएगा। बेमेतरा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा से प्रबल दावेदार मनोज सिन्हा ने बेरला मंडल अध्यक्ष डोमेंद्र सिंह राजपूत जी को अपना दावेदारी पेश किया।