तिल्दा नेवरा। कुर्मी सांझा कार्यक्रम के लिए चयनित जगह का जायजा व बैठक लेने पहुंचे सांसद विजय बघेल सहित अन्य लोग

तिल्दा नेवरा। कुर्मी सांझा कार्यक्रम के लिए चयनित जगह का जायजा व बैठक लेने पहुंचे सांसद विजय बघेल सहित अन्य लोग

तिल्दा नेवरा। कुर्मी सांझा कार्यक्रम के लिए चयनित जगह का जायजा व बैठक लेने पहुंचे सांसद विजय बघेल सहित अन्य लोग

तिल्दा नेवरा। कुर्मी सांझा कार्यक्रम के लिए चयनित जगह का जायजा व बैठक लेने पहुंचे सांसद विजय बघेल सहित अन्य लोग


सर्व कुर्मी समाज का कुर्मी संझा कार्यक्रम आगामी 21 व 22 दिसंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसी नेवरा में आयोजित है, जिसके लिए आज शाम कार्यक्रम स्थल तुलसी में बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व कुर्मी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष एवं सांसद विजय बघेल, मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंदीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप सहित सहित बड़ी संख्या में सर्व कुर्मी समाज एवं छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज समाज के पदाधिकारी , सामाजिक लोग उपस्थित हुए।
सभी ने कार्यक्रम को लेकर अपने अपने विचार रखे, महिला पदाधिकारियों ने कलश यात्रा सहित अन्य बिंदुओं पर अपनी अपनी बाते रखी। साथ की सांसद विजय बघेल व केंदीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप ने राज्य सरकार द्वारा डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदले जाने पर भारी नाराजगी जाहिर कर इसे यथावत रखने की मांग की। अगर सरकार नहीं मानी तो कुर्मी समाज सहित सर्व समाज इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगी। तिल्दा राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा ने भी कार्यक्रम को लेकर अपनी बात रखी।

सभी पदाधिकारियों ने ठाकुर राम वर्मा की प्रशंसा की जो इतने कम समय में कार्यक्रम के लिए हामी भरी व भव्य बनाने की बात कही।


डा खूबचंद बघेल स्वास्थ योजना का नाम बदलने से कुर्मी समाज में भारी रोष _ विजय बघेल सांसद 


 दुर्ग लोकसभा के भाजपा सांसद विजय बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य सरकार द्वारा डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदले जाने पर घोर नाराजगी जाहिर की और नाम को यथावत रखने समाज के साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि समाज द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल अतिशीघ्र मुख्य मंत्री से मुलाकात भी करेगी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम वर्मा, केंद्रीय महिला अध्यक्ष, समाज के तिल्दा राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा सहित अन्य राजों के राज प्रधान गण, केंदीय पदाधिकारी , सर्व कुर्मी समाज के लोगों सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन तिल्दा राज मंत्री दौलत धुरंधर ने की।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3