नाडी ज्ञान एवं जड़ी बूटी प्रशिक्षण शिविर 6 से 10 दिसंबर 2024 ठेकवाडीह गुरुर बालोद संयोजक महेंद्र साहू वैद्यराज रहे कार्यक्रम का शुभाराम दीप प्रज्वल कर किया गया
नाडी ज्ञान एवं जड़ी बूटी प्रशिक्षण शिविर 6 से 10 दिसंबर 2024 ठेकवाडीह गुरुर बालोद संयोजक महेंद्र साहू वैद्यराज रहे कार्यक्रम का शुभाराम दीप प्रज्वल कर किया गया
एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्त दान शिविर ग्राम ठेकवाडीह गुरुर बालोद आयोजक महेंद्र कुमार साहू रहे कार्यक्रम के उदघाटन में मुख्यातिथि दशरथ नेताम वेदराज संघ अध्यक्ष श्रीमती भारती मरकाम ग्राम सरपंच डॉक्टर लक्ष्मीकांत द्विवेदी पूर्व चिकित्सा अधिकारी विक्रम मांडवी वैद्य चिंता हरण साहू मदन मोहन साहू सम्मानित अतिथि के रूप में गजानन्द साहू मनोवैज्ञानिक एवं परामर्शदाता, देवी भूमिका जी कथा वाचिका,गांव के बारिश नागरिक एवं आस पास छेत्र के वैद्य राज शामिल हुए।
वैद्यराज दशरथ नेताम ने बताया कि कोई भी वैद्य अपनी शुरुआत ग्राम देवी शीतला का पूजन करके ही करते है आज के परिवेश में वैद्य का होना जरूरी है वैद्यराज पतिराम नायक ने कहा कि घर में ही बहुत से बीमारियों का निदान है जिसे रसोईपैथी कहते जी आर राणा ने कहा कि योग ध्यान आसान से शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है और ये आयुर्वेद का हिस्सा है वैद्यचिंता हरण साहू ने कहा कि अंग्रेजी दवाईयों के उपयोग से हम अपने आस पास के जड़ी बूटियों को भूलते जा रहे।
गजानंद साहू जी ने कहा कि आज हमारे समाज में आयुर्वेद को फिर से जागृत करने की जरूरत है योग करे रहे निरोग देवी भूमिका जी ने कहा कि हमारे शरीर अंदर ही जहर और अमृत है हमारे व्यवहार से ही हमे नुकसान पहुंचाते है नेगेटिव थिंकिंग करने से शरीर में जहर विष का असर ज्यादा होता है और शरीर में बीमारियां आती है अच्छे विचारों पॉजिटिव थिंकिंग से ही शरीर स्वस्थ रहता है तो हमारा वैध हम स्वयं बने।
गांव के वरिष्ठ रामसाय जी ने बताया कि जो नारी और नाडी को न जाने वो अनाड़ी है तक परिवार व्यवस्था में नारी और शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए नाडी सही होना चाहिए साथ ही कार्यक्रम के रक्त दान शिविर महेंद्र साहू जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया मानस सेवा ब्लड बैंक धमतरी के माध्यम से भारती मरकाम सरपंच ने कार्यक्रम की प्रशंसा की आए हुए अथिति वैद्य का आभार किया।