बेमेतरा:- राकेश पाण्डेय का वोकल फाॅर लोकल अभियान
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर। दीपावली नगरवासियों से लोकल खरीददारी की अपील. देवकर नगरवासियों से लोकल फाॅर खरीदी की अपील विडोया के माध्यम से राकेश ने संस्कारधानी से लोकल खरीददारी पर जोर डालने का निवेदन किया। राकेश पाण्डेय ने कहा की दीपावली पर्व के अवसर पर हमें आनॅलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन खरीदी करनी चाहिए। सड़क में जो दुकानें सजी है वहां से दिया ,लाई ,बताशा ,खरीदें।उनसे मोल भाव ना करें जबकि उचित दाम में खरीदें। हमारे नगर में एक से बढ़कर एक लाइट की दुकानें हैं अपने घर को लाइट से सजाने के लिए यही अपने नगर की दुकानों से लाइट खरीदें । आनॅलाइन नहीं। कपड़ा का जबरदस्त मार्केट है तो फिर ऑनलाइन क्यों। सुरही नदी तट पर मां संतोषी मंदिर के सामने जबरदस्त फटाको की दुकान सजी हुई है। वहां से फटाके खरीदें और ढेर सारा खरीदें। ज्ञात को हम सब एक परिवार है और पूरा परिवार दिवाली मनाएं ऐसा कुछ हम सब को मिल के करना है।