प्रथम स्थापना दिवस एवं दीपावली मिलन समारोह
खरोरा;- छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा खरोरा (रायपुर) की प्रथम स्थापना दिवस एवं दीपावली मिलन समारोह दिनांक 28 अक्टूबर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण केसला (खरोरा) में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्षता चेतन भारती (कवि) प्रातांध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज रायपुर, विशिष्ट अतिथि में अनिल सोनी अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा, विनोद देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत केसला, सीताराम यादव संरक्षक छ.ग. पेंशनर्स समाज खरोरा थे। अतिथियों के द्वारा कार्यकम प्रारंभ करने के पूर्व सरस्वती माता, भारत माता, छ.ग. महतारी की पूजा अर्चना की गई । अतिथियों का मंच में स्वागत सर्वप्रथम श्री गोपालदास पड़वार अध्यक्ष छ.ग. पेंशनर्स समाज खरोरा द्वारा किया गया तपश्चात् समस्त मंचस्प अतिथियों का स्वागत अन्य पदाधिकारियों द्वारा कराया गया । कार्यकम में विशेष रूप से आमंत्रित अर्जुन दास पड़वार (सेवानिवृत्त शिक्षक) पूर्व अध्यक्ष छ.ग. पेंशनर्स समाज कसडोल, तथा कुंजन दास कुर्रे
अध्यक्ष शिक्षक संघ तहसील शाखा खरोरा का भी अभिनंदन किया गया । कार्यकम के पूर्व पड़वानी गायिका मोंगरा धीवर के द्वारा अपने कार्यकम की प्रस्तुति दी गई । •
कार्यक्रम को सर्वप्रथम गोपालदार पड़वार अध्यक्ष के द्वारा अतिथियों के स्वागत भाषण के साथ समाज के गठन एवं भावी कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से अपने विचार रखे। कार्यकम को चेतन भारती प्रातांध्यक्ष छ. ग. पेंशनर्स समाज रायपुर ने संबोधित करते हुए पेंशनरो के समस्याओं के संबंध में छ.ग. शासन को मांग प्रेषित किये जाने के संबंध में बताया गया । सभा को अनिल सोनी अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा ने संबोधित करते हुए कार्यकम की भूरी-भूरी प्रसन्नता करते हुए पेंशनरो की मांग पर स्थानीय विधायक को अवगत कराने का आश्वासन दिया गया है। विशिष्ट अतिथि विनोद देवांगन सरंपच केसला द्वारा कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए भविष्य में पेंशनरो द्वारा जो भी कार्यकम किया जावेगा उसमें पूर्ण मेरा सहयोग रहेगा।
छ.ग. पेंशनर्स समाज के संरक्षक एवं कार्यकम की विशिष्ट अतिथि सीताराम यादव ने सभा को संबोधित करते हुए पेंशनरो की मांग को उचित ठहराते हुए शासन से मांग मनवाने में कोई कसर छोड़ी नही जावेगी । शासन को मजबूर होकर हमारी मांग को एक दिन पूरी करनी होगी संगठन में ये ताकत है जो सदैव बरकरार चली आ रही है। सभा को बेमेतरा से आये हुए श्री कृष्णा प्रसाद तिवारी जिलाध्यक्ष एवं उपप्रांताध्यक्ष ने भी संबोधित किया । कार्यकम में वरिष्ठ पेंशनर गोविन्द राम वर्मा, रामसिंग गिलहरे, एस.एम. अंसारी के अलावा बीस वरिष्ठ पेंशनरो का श्रीफल, गमछा, हार से स्वागत किया गया ।
कार्यकम में सितम्बर एवं अक्टूबर माह में जन्म लिये दस पेंशनरो का भी सम्मान किया गया तथा सदस्यता अभियान में विशेष कार्य करने पर नंदकुमार भास्कर का भी स्वागत कराया गया एवं मांह अक्टूबर 24 में समाज की सदस्यता ग्रहण करने वाले दस पेंशनर साथियों का स्वागत अतिथियों के द्वारा कराया गया ।
कार्यक्रम का संचालन रामनाथ साहू, प्रवक्ता एवं अभार प्रदर्शन के.आर. वर्मा संयोजक छ.ग. पेंशनर्स समाज खरोरा द्वारा किया गया ।