दल्ली राजहरा की ग्रहणी महिलाओं ने जीता राष्ट्रीय गोल्ड मेडल

दल्ली राजहरा की ग्रहणी महिलाओं ने जीता राष्ट्रीय गोल्ड मेडल

दल्ली राजहरा की ग्रहणी महिलाओं ने जीता राष्ट्रीय गोल्ड मेडल

दल्ली राजहरा की ग्रहणी महिलाओं ने जीता राष्ट्रीय गोल्ड मेडल 

13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 भिलाई छत्तीसगढ़ मैं आयोजित राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता 
॥ देश राग ॥ जिसमें लौह नगरी दल्ली राजहरा की ग्रहणी महिलाओं ने फोक डांस (फ्यूजन) छत्तीसगढ़ के कल्चर एवं छत्तीसगढ़ी न्यू सॉन्ग रीमिक्स पर अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी और प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही छत्तीसगढ़ से बाहर के आए कलाकारों ने भी दल्ली राजहरा के इस नृत्य को खूब पसंद किया। 

नित्यधाम कला समिति देशराग के डायरेक्टर डॉ राखी राय मैडम ने दल्ली राजहरा मॉडर्न आर्ट क्लब (डी-मैकMDA) कि तारीफ में कहा इस संस्था से कई डांस सीख कर आज बड़े स्कूल , यूनिवर्सिटी, टेलीविजन, एल्बम , मूवी और भी कई जगहों आज कार्यरत है डीमैक एमडीए छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ के बाहर भी जाकर नृत्य की ट्रेनिंग व प्रस्तुति दी है देशराग प्रतियोगिता में फोकनृत्य के मुख्य कलाकार मिलन मरई खुशबू साहू, मोनिका भट्टाचार्य, शिल्पा जायसवाल, प्रीति कुमारी, एवं हम निर्मलकर थे जिन्हें ट्रॉफी सर्टिफिकेट से नवाजा गया साथ ही डांस के कोरियोग्राफर विजय बोरकर को भारतीय प्रदर्शन कला की विरासत के संवर्धन, संरक्षण और लोकप्रियकरण के क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षित करने में उत्कृष्ट समर्पण, विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने तथा उत्कृष्ट सेवा के लिए। 

ॐ श्री गुरुभ्यो नमः सर्टिफिकेट,ट्रॉफी एवं शॉल से नवाजा गया डीमैक दल्ली राजहरा मॉडर्न आर्ट क्लब यह पूरे सम्मान को दल्ली राजहरा लोह नगरी को डेडिकेट करता है जिनके प्यार और आशीर्वाद से यहां तक हम सब पहुंच पाए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3