तिल्दा नेवरा: अपन अड़हा लइका के गजब बढ़ाएव मान-ठाकुरराम

तिल्दा नेवरा: अपन अड़हा लइका के गजब बढ़ाएव मान-ठाकुरराम

तिल्दा नेवरा: अपन अड़हा लइका के गजब बढ़ाएव मान-ठाकुरराम

तिल्दा नेवरा: अपन अड़हा लइका के गजब बढ़ाएव मान- ठाकुरराम

लगातार दूसरी बार निर्वाचित राजप्रधान ने जताया आभार


 20 अक्टूबर रविवार को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज में 7 राज इकाईयों के राजप्रधान एवं केंद्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन लोकतांत्रिक प्रणाली से पूर्ण रूप से शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। 
तिल्दा राज में समाज सेवा के उद्देश्य से दो प्रत्याशियों ने राजप्रधान पद के लिए बेहतर समाज सेवा का संकल्प लेकर स्वजातियों से राज के प्रथम सेवक के रूप में जनमत हासिल करने पँहुचे,जिनमें कुल 20105 वैध मतों में से रायखेड़ा निवासी ठाकुरराम वर्मा ने 11300 से भी अधिक मत प्राप्त किया । उन्होंने तिल्दा राज में प्राप्त व्यापक जनसमर्थन ,सहयोग, आशीर्वाद से अभिभूत होकर राज के स्वजातियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम धार्मिक,आध्यात्मिक, सामाजिक,ऐतिहासिक रूप से समृद्ध ऐसे समाज के सेवक हैं जहाँ मानव जाति के आदर्श श्रीराम चन्द्र जी, छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नद्रष्टा डॉ खूबचन्द बघेल जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,स्वामी आत्मानंद जैसे आध्यात्म पुरुष,छत्रपति शिवाजी जैसे वीर,दाऊ भोला राम वर्मा ,दाऊ तुलाराम परगनिहा जैसे दानवीर,शहीद झाड़ूराम वर्मा,शहीद चिरंजीवी बघेल जैसे विभूतियों ने जन्म लेकर आदर्श कर्मपथ का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने राज के स्वजातियों से निरंतर प्राप्त आशीर्वाद के लिए हृदयतल से आभार जताया।

मंत्री टंकराम वर्मा ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

 समाज के अनंत राम बर्छिहा बहुद्देश्यीय भवन नरदहा रायपुर में नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप,कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कृष्णकुमार नायक, केंद्रीय निर्वाचन प्रभारी ऋषि कुमार वर्मा ,सहायक निर्वाचन अधिकारी चोवा राम वर्मा "बादल" ,संरक्षक द्वय विपिन बिहारी वर्मा,मन्नू लाल परगनिहा, महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा,पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, युवाध्यक्ष कपिल कश्यप ,नवनिर्वाचित 7 एवं 3 पूर्व से कार्यरत राज इकाईयों के राज प्रमुखों एवं हजारों स्वजातियों की गरिमामयी उपस्थिति में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3