श्री संत शीरोमणि नामदेव महाराज उत्सव समाधि सोहला सेक्टर दो में हुआ आयोजन
उसमें पोहा लही दही मीठा शक्कर नारियाल मिश्री फल निंबू अनार के दाने भुट्टा के दाने निंबू अचर हरी मिर्ची धनिया अनारचे दाने दही मीठा दही आदि का मिश्रित मिलाकर गोपाल कला का प्रसाद बनाया जता है भगवान ने संदेश दिया है
अपने जीवन में भी अपने को सब मिलकर रहे गरीब हो या अमीर सब मिलकर बैठ के प्रसाद खाए प्रेम का संदेश दिया देश के महान प्रथम संत श्री संत नामदेव महाराज भारत में भ्रमण कर पैदल चालकर भक्ति का संदेश प्रेम प्रसनता संदेश लोगों के प्रति स म भाव उपदेश दिया मान्यता है की उनकी प्रेम भक्ति देखकर भगवान जी ने को 28 साक्षत दर्शन दिये