बेमेतरा:- राज्य सरकार निर्देशानुसार लगाए गए जन शिविर वार्ड 01,02,03 के आवेदकों ने दिए आवेदन संभवत त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकार: दाऊनितेश
बेमेतरा:- राज्य सरकार निर्देशानुसार लगाए गए जन शिविर वार्ड 01,02,03 के आवेदकों ने दिए आवेदन संभवत त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकार: दाऊनितेश
मेघू राणा बेमेतरा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व नगरीय प्रशासन मंत्री आदेशानुसार नगर निकाय जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के तहत 30 जुलाई को बाजार चौक में लगे शिविर में भाजयुमो नेता व जनसेवक दाऊ नितेश सोनी ने उपस्थित रह कर वार्डवासियों के समस्याओं का किये समाधान व रुके हुए फार्म का भी जल्द समाधान करवाने को आलाधिकारियों को दिए निर्देश बेरला आर आई अजित साहू, पटवारी कमलेश चेलक, नगर पंचायत अधिकारी साप्ताहिक कलेक्टर बैठक के कारण अनुपस्थित व कर्मचारी राजस्व सुभाष सोनी लोकनिर्माण अजित वर्मा खेमराज साहू, लोकेश साहू, सहित उपस्थित रहे।