बेमेतरा:- जे गावहि यह चरित संभारे- गुहा जी

बेमेतरा:- जे गावहि यह चरित संभारे- गुहा जी

बेमेतरा:- जे गावहि यह चरित संभारे- गुहा जी

बेमेतरा:- जे गावहि यह चरित संभारे- गुहा जी


मेघू राणा बेमेतरा: सावन मास के पूरे महीने में पूरे भू मंडल में भगवान शिव की विशेष पूजा होती है । ऐसे में छ ग में प्रभु राम को भांजे के रूप में पूजे जाते है जिनकी चारित्रिक विशेषताएं परम पूज्य गोस्वामी जी द्वारा रचित श्री राम चरित मानस में वर्णित है सावन में मानस पथिक विशेष सावन मास में परायण विधि से प्रभु की आराधना करते है इसी उपलक्ष्य में मां गंगा मैया झलमला की गोद में बसा जिला बालोद में आराधना बालिका मानस मंडली कु रवीना रावटे व बालिकावृन्द एवम समस्त नगर वासियों के विशेष सहयोग से तीन दिवसीय विराट मानस तिहार का आयोजन किया गया जिसमे छ ग के प्रचलित मानस मंडलीयो ने अपनी सांगीतिक प्रस्तुति प्रदान किए बतौर समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मानस दर्शन जीवन अर्पण छ ग के संस्थापक दीपक गुहा जी रहे अध्यक्षता माखन साहू जी उपाध्यक्ष राज मानस संघ धमतरी विशेष अतिथि के रूप देवलाल सिन्हा अध्यक्ष जिला मानस संघ बेमेतरा के साथ मानस दर्शन के संयोजक मंडल में आदरणीय आत्मा साहू ( आसू कवि) मैसूल साहू हेमराज भार्गव पोषण सिन्हा सहित संयोजक मंडल के मित्र मंडल उपस्थित रहे। 

गुहा जी ने अपने उद्बोधन में मानस मंचो में मानस के सम्मान व मंडलियों द्वारा प्रासंगिक प्रस्तुति पर सबको सचेत व संकेत करते हुए तुलसी जी की पंक्तियों के आधार पर अपना संदेश देते हुए कहा कि जे गावही यह चरित संभारे ,, सच्चे मन से मानस की साधना कर सब कुछ पाया जा सकता है व कहा मानस एक चलित व सार्वत्रिक विश्वविद्यालय है जहाँ की पंक्तियों व शब्दो पर लोग रिसर्च कर कई डिग्रियां ले रहे है।।।वही देवलाल सिन्हा ने मानस दर्शन के केश काल बस्तर में सितम्बर 28 व 29 को होने वाले आयोजन पितृ देवो भव के कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए आयोजक समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई प्रेषित किया ।आत्मा राम साहू ने अपने उद्बोधन में अपने कविताओ के माध्यम से मंच में समा बांधा और कहा की सावन मास के अवसर पर ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम बहुत ही अनुकरणीय है सबको बधाई कहते हुए अपने अंदाज में अपनी बात रखी।उपस्थित समस्त अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3