प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने सुंदर भजन और गीत गजल के लिए प्रसिद्ध सम्राट अनूप जलोटा को जन्मदिन की बधाई दी
प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने सुंदर भजन और गीत गजल के लिए प्रसिद्ध सम्राट अनूप जलोटा को जन्मदिन की बधाई दी
अनूप जलोटा (हिन्दी: अनुप जलोटा) (जन्म २९ जुलाई १९५३) एक भारतीय गायक हैं, जो भजन एवं गज़ल के लिए प्रसिद्ध हैं।[1] वर्ष २०१२[2] में इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरूस्कार[3] से सम्मानित किया गया।ये भजन सम्राट के नाम से भी प्रसिद्ध है।भजन सम्राट के नाम से मशहूर अनूप जलोटा आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। अनूप एक भारतीय गायक, संगीतकार और अभिनेता हैं, जिन्हें भारतीय संगीत की भजन शैली में उनके अमूल्य योगदान के लिए जाना जाता है। अनूप का जन्म 29 जुलाई 1953 को नैनीताल, उत्तराखंड में हुआ था और वह पंजाब के शाम चौरासी घराने से ताल्लुक रखते हैं। अनूप जलोटा ने अपनी गायकी के दम पर संगीत के क्षेत्र में एक खास जगह बना ली है। सिंगर अपनी मधुर आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना भी गाए हैं।
अनूप जलोटा फैंस समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर भजन सम्राट अनूप जलोटा जी के जन्मदिन की बधाई अनूप जलोटा जी ने अपने कई सुंदर भजन और गीत गजल के लिए वह काफी प्रसिद्ध है हर रोज जलोटा जी के भजन के अनुसार ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन भगवान श्री कृष्णा मीरा जी को समर्पित किया गीत है जग में सुंदर है दो नाम बोलो राम राम श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा श्याम भजन पायोजी मैंने जी मैंने राम रतन धन पायो ठुमक ठुमक चलत रामचंद्र पैजानिया सुंदर भजन दर्शकों की पहली पसंद है भारत सरकार द्वारा पदम श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है मैया मेरी मैं नहीं माखन खायो अपने जीवन काल के मशहूर गीत और गजल के नाम से विख्यात है जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं देने वालों में प्रशांत कुमार क्षीरसागर संतोष पाराशर दत्त चौधरी ब्रह्मानंद राव नरेंद्र पंच ज्योतिबा ग मैं बधाई शुभकामनाएं दी