आनंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मरीजों को फल एवं राहगीरों को जल पिलाया

आनंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मरीजों को फल एवं राहगीरों को जल पिलाया

आनंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मरीजों को फल एवं राहगीरों को जल पिलाया

आनंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मरीजों को फल एवं राहगीरों को जल पिलाया 


भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के पत्र अनुसार एवं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव , राज्य सचिव कैलाश सोनी, पदेन जिला आयुक्त बालोद जिला शिक्षा अधिकारी पी.सी. मरकले, विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा ,जिला सचिव के एल गजेंद्र , जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रेमलता चंद्राकर के मार्गदर्शन में सेवा कार्य की प्रेरणा को बढ़ाते हुए सन्मति एजुकेशन सोसाइटी लोहारा द्वारा संचालित आनंद पब्लिक स्कूल के गाइड लीडर श्रीमती नोम साहू एवं गाइड्स के बच्चें ट्विंकल फाफरे, शगुन हांडा, दीपिका , लवली जैन ने शासकीय सामुदायिक केंद्र डौंडीलोहारा में मरीजों को फल वितरण किया । 

साथ ही शासकीय कॉलेज चौक में यात्री प्रतीक्षालय पर राहगीरों को पानी पिलाया गया। इस कार्य में राहगीरों द्वारा बच्चों के प्रशंसनीय कार्य पर बधाइयां दी। 

इस अवसर पर सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष नोपचंद जैन ,उपाध्यक्ष प्रतीक जैन, सचिव रवि जैन, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन ,मिश्रीलाल जैन ,संदीप जैन, शाला के प्रबंधक हीराचंद राखेचा , वी.के. साहू व्याख्यता उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3