बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने किया मतदान; लोकतंत्र की महापर्व पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की कि अपील
मेघू राणा बेमेतरा। बेमेतरा विधायक दीपेश साहू आज वार्ड क्रमांक 05 आदर्श मतदान केंद्र बालक हाई स्कूल बूथ क्रमांक 13 मे लाइन में लगाकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर मतदान किया l इसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा लगाई गई सेल्फी मे जाकर फोटो खिचवाया l इसके साथ ही दीपेश साहू ने लोगों से लोकतंत्र की इस महापर्व पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात करते हूए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील किया है इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने मीडिया से बात करते हूए कहा की आगामी 4 जून को परिणाम 400 पार होगा और प्रदेश की सभी 11 सीटे भारतीय जनता पार्टी की झोली मे जाएगा l और केन्द्र मे पुनः तीसरी बार बनने का दावा किया l
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, राकेश मोहन शर्मा, मोंटी साहू मण्डल अध्यक्ष, परमेश्वर साहू, आशीष साहू, टिकेन्द्र साहू,दीनानाथ साहू,साकेत साहू,ओमेश्वरी साहू,खेम लाल केसरवानी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्तागण मौजूद रहे l