हेमधर साहू व छत्तीसगढ़ कालेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड नाटक से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

हेमधर साहू व छत्तीसगढ़ कालेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड नाटक से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

हेमधर साहू व छत्तीसगढ़ कालेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड नाटक से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

हेमधर साहू व छत्तीसगढ़ कालेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड नाटक से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

मतदान करने अपनत्व का अहसास कराती, हर घर पहुंच रही कलेक्टर की पाती।



हेमधर साहू बीएड छात्राध्यापक शंकर नगर रायपुर के निर्देशन में डफली बजाते,झूमते ,गाते छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के युवाओं की टोली 7 मई को मतदान करने आकर्षित कर रही थी , अपने वोट की ताकत को पहचान कर, सोच-विचार कर मतदान करने का संदेश जयस्तंभ चौक,रामनगर, रामसागर पारा में" नुक्कड नाटक " करके दे रहे थे

उन्होंने हर मतदाताओं को "कलेक्टर की पाती" भेंटकर मतदान करने हेतु आमंत्रित किया । रायपुर जिले के मुखिया "कलेक्टर की पाती" पाते ही, मतदाताओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी स्वीप विश्वदीप के नेतृत्व व सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ कामिनी बावनकर द्वारा बनाई गई रुपरेखा अनुसार आयोजित हुई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3