तिल्दा नेवरा। आज मतदान दलों को मतदान सामग्री का किया जा रहा वितरण
7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव हेतु रायपुर लोकसभा क्षेत्र से मतदान दलों की रवानगी प्रारंभ हो गई है। सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका नेवरा में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
बता दें बीते विधानसभा चुनाव में पहली बार तिल्दानेवर को स्ट्रांग रूम बनाया गया था, इस बार के लोकसभा चुनाव में भी स्ट्रांग रूम उसे बनाया गया है, साथ ही आज मतदान दलों द्वारा वहां पर उपस्थित हैं जिन्हें मतदान सामग्री का विवरण किया जा रहा है, और मतदान दलों द्वारा मतदान संपन्न कराने अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवानगी भी शुरू हो गई है।
साथ ही यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है।