भाजपा नेताओं ने बालोद को गौरवान्वित करने वाले टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर बधाई दी

भाजपा नेताओं ने बालोद को गौरवान्वित करने वाले टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर बधाई दी

भाजपा नेताओं ने बालोद को गौरवान्वित करने वाले टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर बधाई दी

भाजपा नेताओं ने बालोद को गौरवान्वित करने वाले टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर बधाई दी


बालोद: हाई एवं हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा 2024 के परिणाम में बालोद जिले को गौरवान्वित करने वाले 12वीं में कुं० हर्षवती सहित दसवीं कक्षा में प्रदेश में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले बालोद जिले के 11 मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देने पहुंचे जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ,जिला भाजपा महामंत्री राकेश छोटू यादव, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, कार्यालय मंत्री लोकेश श्रीवास्तव एवं भाजपा नेता सतानंद साहू ने समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके पलकों सहित पुष्प हार गुलदस्ता भेंट कर तथा मुंह मीठा करा कर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, मेधावी छात्र-छात्राओं में हर्षवती, राहुल गंजीर, डाली साहू, पद्मिनी शांडिल, जिज्ञासा, लुकेश राजपूत, बबीता , तोषण कुमार ,खोमेन्द्र कुमार, खुशी टुवानी, हेम प्रज्ञा साहू, ऋतिक देवांगन को आशीर्वचन स्वरूप जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि आप सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शन से केवल आपका परिवार ही नहीं पूरा बालोद जिला गौरांनवित महसूस कर रहा है

निश्चित ही इस उपलब्धि में आपका कड़ा परिश्रम शामिल है आपके शिक्षकों की मेहनत भी शामिल है, किंतु इसका बड़ा श्रेय आपके पालक, अभिभावक ,माता-पिता सहित जिनका मार्गदर्शन प्रोतसाहन देने वाले विशेष कर माता पिता जिन्होंने अपनी छोटी बड़ी खुशियों को छोड़कर आपका भविष्य गढने आपको ऐसा माहौल ऐसा संस्कार दिया जिससे आप सभी ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है, पवन साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि इन मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद एवं इनका मार्गदर्शन शिक्षा विभाग करे यह देश को आगे बढ़ाने वाले मेधावी बच्चे हैं

आने वाले समय में यह अपने परिश्रम की बल पर राष्ट्र में बालोद का नाम गौरवान्वित करेंगे वहीं जिला भाजपा महामंत्री राकेश छोटू यादव ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता आपके जीवन की सफलता की शुरुआत है, आप सभी को जीवन में बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल करनी है, इसके लिए और भी कड़े परिश्रम करने पड़ेंगे केवल यह परीक्षा अंतिम नहीं है

पंखों से उड़ान अभी बाकी है अभी तो नापी है, मुट्ठी भर जमीन, नापने को सारा आसमान बाकी है....

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3