भारी बारिश आंधी तूफान के बीच मतदाताओं में जोश लगातार मौसम का बदलाव तीसरा दौर जबरदस्त बदलाव मतदाताओं ने बढ़कर हिस्सा लिया
भारी बारिश आंधी तूफान के बीच मतदाताओं में जोश लगातार मौसम का बदलाव तीसरा दौर जबरदस्त बदलाव मतदाताओं ने बढ़कर हिस्सा लिया
तीसरी अग्नि परीक्षा कौन पास कौन होगा फेल 11 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक हुआ छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर कमल का फूल खिलेगा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी साहब भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी पूर्व मंडल प्रशांत कुमार क्षीरसागर में बताया सुबह से लोगों की भीड़ लगी थी बंपर वोटिंग किया गया लोगों में खुशी थी कि अधिक से अधिक मतदान करना है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिन भर मेहनत करते नजर आए छत्तीसगढ़ में 58.19% मतदान हुआ है जानकारी के अनुसार तीसरे चरण का रण कॉफी संघर्ष देखने को मिला सभी युवा बुजुर्ग महिलाएं पुरुष अधिक से अधिक संख्या में निकाल कर मतदान किया
छत्तीसगढ़ में सात लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुआ है किसका सजेगा ताज 4 जून को नतीजे आएंगे दोपहर 3:00 बजे तक 58.19 मतदान का प्रतिशत रहा छत्तीसगढ़ में दिग्गज बड़े नेताओं को संघर्ष करना पड़ रहा है जनता के मन में कौन है बड़े नेताओं की दौड़ दिग्गजों की चुनाव चार जून को नतीजे आएंगे लोकसभा 2024 का दंगल 4 जून को देखने मिलेगा दुर्ग जिले में 58 पॉइंट 19 3:00 बजे तक मतदान हुआ सांसद महोदय विजय बघेल अपने परिवार के साथ मतदान करने मतदान किया
आम लोगों के साथ खास लोगों ने भी मतदान किया नेताओं की जीत अपने-अपने दावे अपने क्षेत्र में की है लोकतंत्र के महापर्व जबरदस्त उत्साह देखने को मिला बंपर वोटिंग हो रही है सुंदर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे पीने के पानी की व्यवस्था बैठने की व्यवस्था की मौसम कभी ज्यादा गर्मी कभी ठंडा शाम को मौसम ठंडा हो गया था
मतदान प्रतिशत
5 बजे की स्थिति में
दुर्ग लोकसभा- 67.33%
विधानसभावार आंकड़े
अहिवारा- 68.48%
भिलाई नगर - 59.86%
दुर्ग शहर- 63.78%
दुर्ग ग्रामीण- 69.49%
पाटन -71.23%
वैशाली नगर - 63.84%