दल्ली राजहरा के यूनियन हुए ठेकेदार के सामने नत मस्तक-मनोज दुबे
दल्ली राजहरा के बेरोजगार युवाओं से हुआ पक्षपात भाजपा नेता मनोज दुबे ने उठाई आवाज
बी एस पी प्रबंधन द्वारा RFX नंबर 800037683 के माध्यम से operation and maintenance of pumps &other installations at RMM कार्य हेतु निविदा बुलाई गई थी जिसके नियम शर्तो के पूर्व में कार्यरत ठेका श्रमिको के अलावा उक्त कार्य को करने हेतु तकनीकी रूप से सक्षम (आई टी आई डिप्लोमा धारी) 5 नए ठेका श्रमिक की भर्ती किए जाने का प्रावधान उक्त निविदा के नियम शर्तो में उल्लेखित था
परंतु ठेकेदार द्वारा बी एस पी प्रबंधन के कुछ अधिकारी कर्मचारी के साथ साठ गांठ करके अन स्किल्ड ठेका श्रमिको में से एक छत्तीसगढ़ के बाहर के व्यक्ति और 4 अन्य व्यक्तियों को ट्रेनिंग करवाकर उनका गेट पास जारी करवाते हुए कार्य में रखा जा रहा है ऐसी चर्चा आम जनता के द्वारा कही और सुनी जा रही है जो की शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है
महोदय जी सेल द्वारा निविदा जारी करने के साथ नियम शर्त (STPC) भी जारी किया जाता है और इन नियम शर्तो का पालन करवाना सेल प्रबंधन के अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है परंतु बड़े ही दुख के साथ आपको यह अवगत करना पड़ रहा है की जब रक्षक ही भक्षक बन जाए अर्थात जिन पर इन नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी है वही इन नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार के पक्ष में कार्य कर रहे है जो की पूर्णतया अनुचित है
महोदय जी सेल के द्वारा जीरो टॉलरेंस के आधार पर निविदा प्रक्रिया किए जाने का दावा किया जाता है परंतु दल्ली राजहरा के कुछ अधिकारियों द्वारा इन दावों को धता बनाकर ठेकदारों के पक्ष में काम किया जा रहा है
महोदय जी अतः आपसे विनम्र निवेदन है की हमारी शिकायत की उच्च स्तरीय जांच कर निविदा के नियम शर्तो का उलंघन कर ठेकदारों को लाभ पहुंचाने वाले अधिकारियों पर उचित कार्यवाही करते हुए निविदा शर्तो का पालन करवाते हुए सेल के जीरो टॉलरेंस के दावों को सत्यापित करने का कष्ट करे