डॉ. प्रतीक उमरे ने खेल मंत्री टंकराम वर्मा से किया चर्चा, जल्द होगा रविशंकर स्टेडियम का रिनोवेशन

डॉ. प्रतीक उमरे ने खेल मंत्री टंकराम वर्मा से किया चर्चा, जल्द होगा रविशंकर स्टेडियम का रिनोवेशन

डॉ. प्रतीक उमरे ने खेल मंत्री टंकराम वर्मा से किया चर्चा, जल्द होगा रविशंकर स्टेडियम का रिनोवेशन

डॉ. प्रतीक उमरे ने खेल मंत्री टंकराम वर्मा से किया चर्चा, जल्द होगा रविशंकर स्टेडियम का रिनोवेशन


दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा से दूरभाष पर दुर्ग स्थित रविशंकर स्टेडियम का नए सिरे से रेनोवेशन कराने का आग्रह किया जिसपर खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने डॉ. प्रतीक उमरे को आश्वस्त किया है की उनके विभाग द्वारा दुर्ग कलेक्टर को इस विषय में निर्देशित किया जाएगा और जल्द ही रविशंकर स्टेडियम का संधारण कराया जाएगा। पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने खेल मंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने व कभी बड़े स्टेडियम होने का गौरव प्राप्त रविशंकर स्टेडियम की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है।स्टेडियम को नवीकरण की दरकार है।स्टेडियम में कभी रणजी क्रिकेट मैच हुआ करते थे।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, नवजोद सिंह सिद्धू,अजय जडेजा जैसे खिलाड़ी जहां कभी मैच खेले थे आज वह ग्राउंड मुफलिसी के अंधेरे में है। पवेलियन जहां अंतिम सांसें गिन रहा है।मैदान ऊबड़-खाबड़ हो चुका है।दुर्ग में केवल दशहरा पर्व मनाने के नाम से आज यह स्टेडियम जाना जाता है।जिसमें अत्यधिक भीड़ एवं स्टेडियम की जीर्ण शीर्ण हालत की वजह से भीषण हादसे की संभावना बनी रहती है।सालों से प्रशासनिक उपेक्षा की वजह से स्टेडियम की हालत जीर्ण-क्षीर्ण हो गई है,जबकि रायपुर और राजनांदगांव के स्टेडियम को अत्याधुनिक रूप दिया जा चुका है।रविशंकर स्टेडियम के छज्जे दोनों तरफ से कमजोर होकर गिर गए है।अंदर का मैदान समतल नहीं है।जहां बच्चों को दौड़ना तो दूर पैदल चलने में तकलीफ होती है।स्टेडियम के भीतर पानी के निकासी की व्यवस्था अभी तक नहीं बनाई जा सकी है।जिसके कारण बारिश में जगह-जगह पानी का जमाव रहता है।विधुत व्यवस्था का भी आभाव स्टेडियम के भीतर व बाहर बना हुआ है।यह दुर्ग का दुर्भाग्य है कि दुर्ग जिले के सबसे पुराने और सबसे बड़े रविशंकर स्टेडियम की हालत इतनी खराब हो गई है फिर भी जिला प्रशासन मैदान को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।दुर्ग जिला प्रशासन स्टेडियम की दुर्दशा का पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।खेल मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा कलेक्टर को निर्देशित करने के लिए डॉ. प्रतीक उमरे ने उनका आभार व्यक्त किया।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3