युवा मोर्चा ने चलाया माई नेक्स्ट वोट फॉर मोदी अभियान, नुक्कड़ सभा मे युवाओं कों किया आव्हान
भारतीय जनता युवा मोर्चा अर्जुँदा मंडल ने नुककड़ सभा का आयोजन किया! मंडल अध्यक्ष देवेंद्र साहू के नेतृत्व मे नरेंद्र मोदी सरकार के स्वर्णिम 10 साल के कार्ययोजना की उपलब्धियों और युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान को गांव तक पहुंचाने और युवाओं कों जोड़ने का काम कर रहें!
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज चौधरी ने कहा भाजपा को लेकर एक सकारात्मक वातावरण है विपक्षी खेमे की हताशा साफ तौर पर देखी जा सकती है वे अपनी संभावित हार को लेकर बौखलाए हुए हैं इसलिए वे अनाप शनाप बयान दे रहे हैं मोदी मैजिक ने सभी को चारो खाने चित कर दिया है बावजूद इसके हमें सजग रहना होगा अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरना होगा पार्टी के दिए गए जिम्मेदारी को सजगता से पालन करना है! जिला मंत्री लवन साहू ने बताया कि बैठक में युवा कार्यकर्ता भाजपा के साथ मिलकर कदमताल करना है युवा चौपाल नुक्कड़ सभा हितग्राही संपर्क चाय पर चर्चा प्रत्याशी भोजराज नाग के जनसंपर्क कार्यक्रम में सक्रियता के साथ ही साथ सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार सहित विविध कार्यक्रमों की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित की गई! युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र साहू ने कहा युवामोर्चा ने अपनी जिम्मेदारियों को बढ़चढ़ कर पूरा किया है इस चुनाव में भी हम जुट जाए जिससे बेहतर परिणाम मिल सके! कार्यक्रम मंडल महामंत्री विश्वजीत तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष संजय साहू, युवा मोर्चा के शिखर साहू, बलराम साहू, हितेश साहू सहित युवा मोर्चा की कार्यकर्ता बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।