असौंदा के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

असौंदा के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

असौंदा के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

असौंदा के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली


खरोरा - लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय असौंदा के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

गांव के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर विभिन्न नारे, नुक्कड़ नाटक,स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया।

इस संबंध में प्रधानपाठक नेवारन दास गायकवाड़ ने कहा कि देश में सबसे अधिक आबादी युवाओं की है और युवा पीढ़ी को चुनाव के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतदान का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। मतदान करना और मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करना हमारा कर्तव्य है।

इस दौरान प्राचार्य खिलेश्वर प्रसाद जायसवाल, प्रधानपाठक नेवारन दास गायकवाड़, ए के पुष्पकार संकुल समन्वयक, डागेश्वर प्रसाद वर्मा शिक्षक,मनीष कांत वर्मा, शिवकुमार खांडे, नीलिमा सावरगांवकर, ओपी वर्मा, रमेश कुमार वर्मा प्रधानपाठक, राम गुलाल दीवान, द्रोपदी वर्मा बी एल ओ , रामकुमार साहू, डां. मेश्राम साहू, रुप नारायण वर्मा, पुष्पा साहू, नंदिनी वर्मा, दुर्गा साहू, टापलाल साहू, जगत राम, आदि ने गांव को स्वच्छ रखने के साथ-साथ शत-प्रतिशत मतदान करने लोगों से अपील की, साथ ही सभी ग्रामीण जनों व शिक्षकों को शपथ दिलाई गई।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3