अरविन्द कुमारभारद्वाज को रसायन शास्त्र में पी एच डी की उपाधि प्रदान
रसायन शास्त्र में दी गई पी एच डी की उपाधि:-
डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय करगीरोड कोटा बिलासपुर (छ ग ) द्वारा दिनांक 18 /04 /2024 को काली हल्दी पर कैन्सर विरोधी पदार्थ की खोज के लिए उल्लेखनीय अनुसंधान कार्य हेतु अरविन्द कुमारभारद्वाज को रसायन शास्त्र में पी एच डी की उपाधि प्रदान किया गया,
वर्तमान में वह शा उ मा वि गोंडगिरी वि खण्ड बेरला जिला बेमेतरा (छ ग)में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत है उन्होंने समाज को कैंसर से बचने के लिए काली हल्दी की थोड़ी सी मात्रा को अपने जीवन शैली में शामिल करने की आग्रह की है और उनका कार्य निकट भविष्य में आयुर्वेदिक औषधि के रूप में खोज किये गए प्राकृतिक रसायन को समाज को देने के लिए अनुसंधान कार्य चल रहा है.