मिडिल स्कूल केशला में कराया गया न्योता भोज

मिडिल स्कूल केशला में कराया गया न्योता भोज

मिडिल स्कूल केशला में कराया गया न्योता भोज

मिडिल स्कूल केशला में कराया गया न्योता भोज


खरोरा - शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशला (खरोरा) के प्रधान पाठक  रमेश कुमार वर्मा के जन्मदिन पर SMC के अध्यक्ष, प्राथमिक व मिडिल के सभी शिक्षक - शिक्षिका, रसोईयां एवं स्कूल के सभी विद्यार्थियों को न्योता भोज कराया गया।     

   
भोजन में चावल, दाल, आलू,चना छोले सब्जी के अलावा केला, जलेबी, पापड़,लड्डू, गुलगुल भजिया,अचार परोसी गई। जिसे न्योता भोज में पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। अंत में प्रधान पाठक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्टाफ एवं बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार एवं आनंद का अनुभव होता है।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3