भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा को सफल बनाने की अपील
बालोद :- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बालोद में विशाल जनसभा प्रस्तावित है। 13 अप्रैल शनिवार को जिला मुख्यालय बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में होने वाले जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह तैयारियों में लगी है। भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने उक्त आमसभा को सफल बनाने के लिए कांकेर लोकसभा के समस्त कार्यकर्ताओं व आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उक्त सभा की तैयारियों को लेकर एक दिन पूर्व वरिष्ठ नेता तथा कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने तैयारियों की समीक्षा ली है। भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि पूरा देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है। कांकेर लोकसभा में भी सभी मतदाता मोदी जी की गारंटी पर विश्वास जताकर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री और केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए आतुर है।