दल्ली राजहरा: खनिज नगरी दल्ली राजहरा में हुआ हिंदी कार्यशाला का आयोजन
भिलाई इस्पात संयंत्र, के आयरन ओर कॉम्प्लेक्स, खनि नगरी राजहरा के एम.वी.टी. सेन्टर में दिनांक 15 मार्च 2024 को श्री अरुण कुमार, महाप्रबंधक (महामाया एवं दुलकी) के मुख्य आतिथ्य में राजभाषा कार्यशाला एवं कवि- गोष्ठी का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में चिंताला श्रीकांत महाप्रबंधक (राजहरा खदान), विपिन कुमार, महाप्रबंधक (मेन्टेनेन्स एण्ड सर्विसेस), पंकज कुमार, उप महाप्रबंधक (दल्ली यन्त्रीकृत खदान), सत्येन्द्र कुमार, उप महाप्रबंधक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) एवं मनीष जायसवाल, उप महाप्रबंधक (दुलकी खदान) उपस्थित थे।
कार्यशाला में सर्वप्रथम शमशाद रज़ा, उप महाप्रबंधक (भूगर्भ शास्त्र) एवं विभागीय समन्वय अधिकारी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि, राजहरा लौह अयस्क खदान समूह द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार- प्रसार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राजहरा में समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं साहित्यिक आयोजन किए जाते हैं। हिंदी में कार्यालयीन कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है l यही कारण है कि राजहरा खदान को हिंदी के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन के लिए कई वर्षों से लगातार प्रतिष्ठित निदेशक प्रभारी राजभाषा वैजयंती पुरस्कार मिला है।
जितेन्द्र दास मानिकपुरी उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन राजभाषा) ने गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग का सजीव प्रदर्शन कर ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली 'सैप' में हिंदी में नोटशीट बनाने के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। राजभाषा अधिनियम, नियमों एवं सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी और सामान्य ज्ञान, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण एवं वित्तीय शब्दावली पर केन्द्रित प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसके विजेता इस प्रकार रहे l प्रथम कपिल नायडू वरिष्ठ प्रबंधक (कलवर खदान), द्वितीय विनीत कुमार सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक (संविदा प्रकोष्ठ), तृतीय सोमित दत्ता, उप प्रबंधक (मेन्टेनेन्स एण्ड सर्विसेस)। प्रोत्साहन पुरस्कार अमित कुमार सिन्हा उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) ,,राउतिया मनीष बसंत लाल, माइनिंग फोरमेन तथा घनश्याम पारकर, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी।
मुख्य अतिथि अरुण कुमार ने अपने उद्बोधन में हिंदी को समय की मांग और अत्यंत ही उपयोगी बताया और कहा कि, हिंदी में कार्यालयीन कामकाज राष्ट्र की प्रगति तथा आम व्यक्ति की उन्नति के लिए अत्यंत ही लाभकारी है। वॉइस टाइपिंग के विषय में उन्होंने कहा कि, अब हिंदी में टाइपिंग करना केवल बातचीत करने जितना आसान हो गया है। हम सभी हिंदी में यथासंभव और अधिकाधिक कार्य करने का प्रयास करें। ताकि हिंदी में कार्यालयीन कार्य करना कोई भी व्यक्ति कठिन ना समझे। कार्यशाला एवं कवि गोष्ठी केप्रेस-विज्ञप्ति
खनिज नगरी दल्ली राजहरा में हुआ हिंदी कार्यशाला का आयोजन
भिलाई इस्पात संयंत्र, के आयरन ओर कॉम्प्लेक्स, खनि नगरी राजहरा के एम.वी.टी. सेन्टर में दिनांक 15 मार्च 2024 को अरुण कुमार, महाप्रबंधक (महामाया एवं दुलकी) के मुख्य आतिथ्य में राजभाषा कार्यशाला एवं कवि- गोष्ठी का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में चिंताला श्रीकांत महाप्रबंधक (राजहरा खदान), विपिन कुमार, महाप्रबंधक (मेन्टेनेन्स एण्ड सर्विसेस), पंकज कुमार, उप महाप्रबंधक (दल्ली यन्त्रीकृत खदान), सत्येन्द्र कुमार, उप महाप्रबंधक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) एवं मनीष जायसवाल, उप महाप्रबंधक (दुलकी खदान) उपस्थित थे।
कार्यशाला में सर्वप्रथम शमशाद रज़ा, उप महाप्रबंधक (भूगर्भ शास्त्र) एवं विभागीय समन्वय अधिकारी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि, राजहरा लौह अयस्क खदान समूह द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार- प्रसार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राजहरा में समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं साहित्यिक आयोजन किए जाते हैं। हिंदी में कार्यालयीन कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है l यही कारण है कि राजहरा खदान को हिंदी के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन के लिए कई वर्षों से लगातार प्रतिष्ठित निदेशक प्रभारी राजभाषा वैजयंती पुरस्कार मिला है।
जितेन्द्र दास मानिकपुरी उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन राजभाषा) ने गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग का सजीव प्रदर्शन कर ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली 'सैप' में हिंदी में नोटशीट बनाने के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। राजभाषा अधिनियम, नियमों एवं सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी और सामान्य ज्ञान, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण एवं वित्तीय शब्दावली पर केन्द्रित प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसके विजेता इस प्रकार रहे l प्रथम कपिल नायडू वरिष्ठ प्रबंधक (कलवर खदान), द्वितीय विनीत कुमार सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक (संविदा प्रकोष्ठ), तृतीय सोमित दत्ता, उप प्रबंधक (मेन्टेनेन्स एण्ड सर्विसेस)। प्रोत्साहन पुरस्कार अमित कुमार सिन्हा उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) ,,8राउतिया मनीष बसंत लाल, माइनिंग फोरमेन तथा घनश्याम पारकर, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी।
मुख्य अतिथि अरुण कुमार ने अपने उद्बोधन में हिंदी को समय की मांग और अत्यंत ही उपयोगी बताया और कहा कि, हिंदी में कार्यालयीन कामकाज राष्ट्र की प्रगति तथा आम व्यक्ति की उन्नति के लिए अत्यंत ही लाभकारी है। वॉइस टाइपिंग के विषय में उन्होंने कहा कि, अब हिंदी में टाइपिंग करना केवल बातचीत करने जितना आसान हो गया है। हम सभी हिंदी में यथासंभव और अधिकाधिक कार्य करने का प्रयास करें। ताकि हिंदी में कार्यालयीन कार्य करना कोई भी व्यक्ति कठिन ना समझे। कार्यशाला एवं कवि गोष्ठी के आयोजन से हिंदी के प्रति एक सकारात्मक वातावरण बनेगा, जो कार्मिकों को हिंदी में कार्य करने को सतत प्रोत्साहित करेगा। लौह अयस्क खदान समूह राजहरा द्वारा हिंदी को प्रोत्साहन हेतु इस प्रकार के आयोजनों का क्रम भविष्य में भी लगातार बना रहेगा।
कवि-गोष्ठी में जिन कवियों ने काव्य-पाठ प्रस्तुत किया वे इस प्रकार हैं- अमित कुमार सिन्हा, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा), विनीत कुमार सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक (संविदा प्रकोष्ठ), आशुतोष त्रिपाठी, सहायक महाप्रबंधक (झरनदल्ली खदान), आनंद बोरकर, कनिष्ठ अधिकारी, घनश्याम पारकर, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी तथा संतोष ठाकुर, सीनियर टेक्नीशियन। इन समस्त कवियों ने अपनी मौलिक कविताओं से उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया तथा भरपूर तालियों एवं वाहवाही बटोरी। कार्यशाला एवं कवि-गोष्ठी के अंत में श्रीकांत चिंताला, महाप्रबंधक, राजहरा खदान के करकमलों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया एवं कवि-गोष्ठी के प्रत्येक कवि को आकर्षक उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री अमित कुमार सिन्हा, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन श्री शमशाद रज़ा, उप महाप्रबंधक (भूगर्भ शास्त्र) एवं विभागीय समन्वय अधिकारी तथा उनके सहयोगियों श्री नागेश जैन, सीनियर टेक्नीशियन, श्री शीतल प्रसाद, सीनियर टेक्नीशियन एवं श्री एम. कुमार मास्टर टेक्नीशियन ने किया।
कार्यशाला में रजत बनर्जी, सहायक महाप्रबंधक सौरभ कुमार, सहायक महाप्रबंधक, परिमल बिस्वास, प्रबंधक, राजकुमार उमरे, उप प्रबंधक, श्वेतांगिनी पण्डा, सहायक प्रबंधक, लिप्सामयी शंखुआ, सहायक प्रबंधक, आनंद कुमार, कनिष्ठ अधिकारी, चिदंबर राव, कनिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे। आयोजन से हिंदी के प्रति एक सकारात्मक वातावरण बनेगा, जो कार्मिकों को हिंदी में कार्य करने को सतत प्रोत्साहित करेगा। लौह अयस्क खदान समूह राजहरा द्वारा हिंदी को प्रोत्साहन हेतु इस प्रकार के आयोजनों का क्रम भविष्य में भी लगातार बना रहेगा।
कवि-गोष्ठी में जिन कवियों ने काव्य-पाठ प्रस्तुत किया वे इस प्रकार हैं- अमित कुमार सिन्हा, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा), विनीत कुमार सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक (संविदा प्रकोष्ठ), आशुतोष त्रिपाठी, सहायक महाप्रबंधक (झरनदल्ली खदान), आनंद बोरकर, कनिष्ठ अधिकारी, घनश्याम पारकर, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी तथा संतोष ठाकुर, सीनियर टेक्नीशियन। इन समस्त कवियों ने अपनी मौलिक कविताओं से उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया तथा भरपूर तालियों एवं वाहवाही बटोरी। कार्यशाला एवं कवि-गोष्ठी के अंत में श्री श्रीकांत चिंताला, महाप्रबंधक, राजहरा खदान के करकमलों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया एवं कवि-गोष्ठी के प्रत्येक कवि को आकर्षक उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार सिन्हा, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन शमशाद रज़ा, उप महाप्रबंधक (भूगर्भ शास्त्र) एवं विभागीय समन्वय अधिकारी तथा उनके सहयोगियों नागेश जैन, सीनियर टेक्नीशियन, शीतल प्रसाद, सीनियर टेक्नीशियन एवं एम. कुमार मास्टर टेक्नीशियन ने किया।
कार्यशाला में रजत बनर्जी, सहायक महाप्रबंधक सौरभ कुमार, सहायक महाप्रबंधक, परिमल बिस्वास, प्रबंधक, राजकुमार उमरे, उप प्रबंधक, श्वेतांगिनी पण्डा, सहायक प्रबंधक, लिप्सामयी शंखुआ, सहायक प्रबंधक, आनंद कुमार, कनिष्ठ अधिकारी, चिदंबर राव, कनिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।