बेमेतरा:- इस बार बनेगी 400 से अधिक सीटों के साथ भाजपा की सरकार: राकेश पाण्डेय
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर -- भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पाण्डेय ने आगामी विधानसभा चुनाव में केंद्र में 400 से अधिक सीटों पर विजय होने का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी कहा। राकेश पाण्डेय ने केंद्र सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि प्रमुख रूप से जनधन योजना, स्वच्छता अभियान, शौचालय योजना, उज्जवला योजना , लोकसभा व विधानसभा में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,पांच किलो मुफ्त चावल शामिल हैं।आज भारत विश्व गुरु बनने को अग्रसर हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे अधिक लोकप्रिय व्यक्ति बन चुके हैं और उनके मार्गदर्शन में भारत लगातार विकास और विकसित देश बन रहा है। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारत के सभी वर्गो के लोगों का विकास कर रही है।