बेमेतरा:- गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने को लेकर गौ भक्तो के द्वारा पदयात्रा
मेघू राणा बेमेतरा/कोदवा -- ग्राम कोदवा में आज सुबह 10बजे जिला बेमेतरा सच्चे गौ भक्तों द्वारा गौ माता राष्ट्र माता अभियान के तहत ग्राम कोदवा धर्म मंच राधा कृष्ण मंन्दिर प्रागण से परपोड़ा बाबा लट्टी आश्रम तक 7 किलोमीटर पैदल यात्रा खुले पैर के साथ गौ माता राष्ट्र माता गौ हत्या बंद करो का नारा लगाते हुए समस्त जन मानस को जागरूक किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से धर्म प्रेमी सच्चे गौ भक्त रोमन पान्डेय देवरबीजा निवासी साथ ही धनसिंह यादव कोदवा निवासी गजेन्द्र साहु बेरला निवासी मुकेश कुमार साहु भिलौरी निवासी दिलिप यदु गोविन्द साहु जी सतनाम बच्चन कोदवा मुभट्टा निवासी आयोध्या यादव जी एवं समस्त गौ प्रेमी उपस्थित रहें।