मतदाताओं को मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का शपथ लिया

मतदाताओं को मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का शपथ लिया

मतदाताओं को मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का शपथ लिया

मतदाताओं को मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का शपथ लिया


खंडसरा: शुक्रवार को हायर सेकेण्डरी 12वी बोर्ड परीक्षा के सम्पन होते ही शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खंडसरा के आई. टी, कृषि व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों , (ई.एल.सी) चुनावी साक्षरता क्लब के सदस्यों को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा अरुण खरे ने अगामी लोक सभा चुनाव में युवा निर्वाचकों के लिये 'मेरा पहला वोट देश के लिये' मतदाताओं को मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने घर-घर जाकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, 

तत्पश्चात शिक्षा अधिकारी खरे ,विद्यालय के प्राचार्य महेश साहू , बोर्ड परीक्षा के केंद्राध्यक्ष कोबिया के प्राचार्यअवन जांगडे, अजय शर्मा ने लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग मतदान के लिए मतदाता जागरूकता सायकल रैली को "उम्र अठारह पूरी है मत देना बहुत जरूरी है" के नारों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विद्यालय के श्रद्धा चंद्राकार, महादेव कौशल,नीलम तिवारी, अरविंद सोनी,नीरज पांडे, मोहित रावत रोहित वर्मा, सनत कुमार,गेवेंद्र घृत लहरें साहित संस्था के पूर्व छात्र रोशन सिन्हा पंकज साहू,गोदावरी, रोशनी ,स्वाती सोनी ,नीतू वर्मा युगेंद्र, कविता आदि उपस्थित रहे। 
 

विद्यालय के प्राचार्य से साहू ने बताया कि पूर्व में विधानसभा चुनाव के दौरान चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत खंडसरा मे मतदान का प्रतिशत 82% से अधिक रहा ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3