बेमेतरा:- किसानो को चिंता करने की जरूरत नहीं :- विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा:- किसानो को चिंता करने की जरूरत नहीं :- विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा:- किसानो को चिंता करने की जरूरत नहीं :- विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा:- किसानो को चिंता करने की जरूरत नहीं :- विधायक दीपेश साहू


मेघू राणा बेमेतरा। बेमेतरा में ओला वृष्टि और तेज बारिश गिरने से किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है l बीते दिनों बे मौसम बारिश मे हुई फसल की क्षति को लेकर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कलेक्टर रणवीर शर्मा से मिलकर विस्तृत चर्चा की है वही चर्चा के पश्चात् मीडिया से बात करते हूए कहा कि हमने जिले के कलेक्टर से मुलाक़ात कर इस बात को लेकर निर्देश दिया है कि अभी जो बे मौसम बरसात और ओला वृष्ठी हुई है और इस बरसात में जिस तरीके से किसानों की फसलों को क्षति हुई है ये अत्यधिक चिंता का विषय है इसे लेकर सर्वे कराया कराया जा रहा है और जो भी सर्वे रिपोर्ट आएगी उसे आधार पर जिले के किसानों को मुआवजा राशि दी जाये l साहू ने जिले के किसानों को कहा कि किसानो को चिंता करने की जरूरत नहीं है यह सरकार किसान हितैसी सरकार है निश्चित रूप से जो भी किसानो को नुकसान हुआ है वह उन्हें दिया जाएगा l हमारी सरकार सदैव किसानो के साथ खड़ी है l 

इस अवसर पर विजय सिन्हा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, हर्ष वर्धन तिवारी, आदित्य सिँह राजपूत, मोंटी साहू, विकाश तम्बोली, नीतू कोठारी,योगेश् वर्मा,राकेश मोहन शर्मा, माहेश् सिँह राजपूत उपस्थित रहे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3