बेमेतरा:- श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने किया कलेक्टर से मुलाकात
भूमि अंतरण मामले में निर्दोष लोगो पर कार्यवाही की मांग
विधायक दीपेश साहू रहे मौजूद
*मेघू राणा बेमेतरा*।बेमेतरा में स्थित श्रीराम मंदिर न्यास भूमि का असंवैधानिक तरीके से अदला बदली मामले उजागर हुआ था जिसको लेकर आज बेमेतरा विधायक दीपेश साहू एवं श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने कलेक्टर से मुलाकात किया और श्री राम मंदिर जमीन अंतरण मामले को लेकर विस्तार से अवगत करवाया गया l
वही कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मामले पर जल्द से जल्द निर्दोष लोगो को कार्रवाई करने की मांग की है। समिति सदस्य ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर के नस्तीबद्ध आदेश के बावजूद असवैधानिक तरीके से भूमि का अदला बदली कर दिया गया था। जानकारी होने पर उस मामले में श्रीराम मंदिर समिति व सनातन समाज के सदस्यों ने शिकायत पत्र कलेक्टर को सौपा था। शिकायत पर आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण सभी सदस्यों ने वर्तमान पदस्थ कलेक्टर से मुलाकात कर मामले से जुड़ी सभी दस्तावेज सौंपते हुए कार्रवाई करने का आग्रह किए है। वही सदस्यों को कलेक्टर ने आश्वस्त करते तत्काल बेमेतरा एसडीएम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किए है। इस मौके पर मंदिर समिति व सनातन समाज सदस्यों के साथ बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,हर्ष वर्धन तिवारी, आदित्य सिँह राजपूत, मोंटी साहू, विकाश तम्बोली, नीतू कोठारी,योगेश् वर्मा,राकेश मोहन शर्मा, माहेश् सिँह राजपूत उपस्थित रहे l