बौद्ध महासभा ने किया सांसद विजय बघेल का भव्य स्वागत
4 लाख 76 हजार रुपए की लागत से होगा निर्माण कार्य
भिलाई। भारतीय बौद्ध महासभा बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 भिलाई में गुरूवार को दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात गौतम बुद्ध डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर प्रार्थना पाठ किया गया। विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा के कर कमलों से 4 लाख 76 हजार रुपए का भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया। महासभा द्वारा 14 अप्रैल को कार्यक्रम किया जाएगा, इसक लिए सांसद को आमंत्रित किया।
बौद्ध महासभा के विनोद वासनिक ने कहा कि सांसद निधि से भूमि पूजन पर हमारा समाज सदा आपका आभारी रहेंगा। 13 अप्रैल को अगमम हुआ था आप ने हमें असस्वत किया था और आज वो साकार हुआ है।
महासभा को संबोधित करते हुए विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर जी के श्री चरणों में प्रणाम करते हुए गौतम बुद्ध जी के भवन में आयोजित कार्यक्रम में आज के शुभ अवसर पर सभी को बधाई देता हूं कि उस समय मैंने कहा था कि सिमित साधन संसाधन है और हमें अपना दाईत्व का निर्वहन करना बहुत कठिन होता है।
सांसद की उतनी निथि नहीं होती नौ विधानसभा होता है। सभी को एक नज़र से देखना पड़ता है। सांसद का कार्य होता है। सांसद में कानून बनना होता है। फिर भी जो हो सकता है, उसको पूरा करने का हम पूरा प्रयास करते हैं। आप सब के स्नेह प्रेम से फिर से आप सभी की सेवा करने का मुझे अवसर मिला है। मुझे आप सभी का प्यार स्नेह हमेशा मिलता रहेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष आयुष्मति, सविता मेश्राम, विनोद वासनिक, कृष्ण बंसोडकर, देवानंद मेश्राम, रामराव ढोक, धर्मपाल गजभिए, अशोक श्यामकुंवर, भागवत बागड़े, अशोक नंदेश्वर, प्रदीप सोमकुंवर, कीर्ति लांजेवार, अजय कड़कने, ठानेन्द्र कामडे सहित समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।