घीना हायर सेकण्डरी स्कूल में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई ,दो मिनट का किया मौन धारण दिवस

घीना हायर सेकण्डरी स्कूल में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई ,दो मिनट का किया मौन धारण दिवस

घीना हायर सेकण्डरी स्कूल में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई ,दो मिनट का किया मौन धारण दिवस

घीना हायर सेकण्डरी स्कूल में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई ,दो मिनट का किया मौन धारण दिवस 


बालोद। ग्राम घीना 30 जनवरी को हायर सेकण्डरी स्कूल संस्था में प्रातः 11 बजे मौन दिवस का आयोजन किया गया। कक्षा 9 वी से कक्षा 12 वी तक के विद्यार्थियों को सभा स्थल में उपस्थित हुए एवं विद्यालय स्टाफ एक साथ दो मिनट का मौन दिवस का आयोजन किया गया। मौन दिवस के संबंध में विद्यालय प्राचार्य एम एल ठाकुर ने अपने उदबोधन में कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए महात्मा गांधी ने अपने प्राणों की बलिदान कर दिये।

 वीर शहीदों की श्रेणी में आकर देश को स्वतंत्रता दिलाई परन्तु 1948 को गांधी जी महा प्रयाण को चले। उसने भारत की गणतंत्र को नही देख पाये। आज उन्ही शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज मोन दिवस मना रहे है। उपस्थित छात्र व स्टाफ दो मिनट का मौन धारण किये।

  
श्री रूपसिंह रावटे जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3