नमो नव मतदाता कार्यक्रम मे सम्मिलित हूए विधायक साहू
मेघू राणा बेमेतरा :- बेमेतरा विधायक दिपेश साहू नमो नव मतदाता कार्यक्रम मे सम्मिलित हूए l बेमेतरा जिला मुख्यालय के बेसिक मैदान मे आयोजित मतदाता सम्मेलन मे वर्चुवल माध्यम मे प्रधानमंत्री मोदी के साथ जुड़े l कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे नव मतदाता एवं बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे l सभी लोंग नें विकसित राष्ट्र बनाने युवाओं को मतदान के लिए उत्साहित किया l
नव मतदाताओं को ऊर्जा भरने के लिए विधायक साहू नें कहा की हमारे देश युवाओं का देश है और युवा शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती हैl मतदान करना हमारा अधिकार है l और यह विकसित राष्ट्र बनाने मे सबसे बड़ा योगदान निभाता हैl इसलिए सभी अपने इस अधिकार को पहचाने और मतदाता सूची मे नाम जुड़वाये l इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, मोंटी साहू, केशव साहू डॉक्टर विनय साहू नीतू कोठारी, परमेश्वर साहू तुषार साहू एवं बेमेतरा क्षेत्र के भारतीय जनता युवा मोर्चा और बीजेपी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे l