तिल्दा नेवरा। अंबुजा अडानी सीमेंट कंपनी रवान में एक मजदूर की हुई मौत।
अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र रवान में बड़ी दुखद घटना घटी जिसमें एक श्रमिक सोहन साहू की दर्दनाक मौत हो गई दिनांक 25/01/2024 को शाम लगभग 5 बजे क्लिंकर लोडिंग सैलो के पास पैकिंग प्लांट एरिया में सोहन साहू नामक श्रमिक दुर्घटना का शिकार हो गया,और उसकी मृत्यु हो गई।
जिसके लिए इंटक यूनियन के द्वारा मृतक सोहन साहू के परिवार को न्याय दिलाने के लिए लगातार संयंत्र के ऊपर दबाव बनाया रखा था , इंटक यूनियन के दबाव के चलते मृतक सोहन साहू के पत्नी को 31लाख मुआवजा मृतक के बेटे को स्थाई नौकरी एवं मृतक के अंतिम संस्कार हेतु 1लाख की राशि मुआवजा देने की समझौता किया है।
इंटक नेता चेतेन्द्र वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।