बिलासपुर शहर के प्रख्यात आयोजनकर्ता महाकाल सेना की महाशिवरात्रि महोत्सव की प्रथम बैठक संपन्न

बिलासपुर शहर के प्रख्यात आयोजनकर्ता महाकाल सेना की महाशिवरात्रि महोत्सव की प्रथम बैठक संपन्न

बिलासपुर शहर के प्रख्यात आयोजनकर्ता महाकाल सेना की महाशिवरात्रि महोत्सव की प्रथम बैठक संपन्न

बिलासपुर शहर के प्रख्यात आयोजनकर्ता महाकाल सेना की महाशिवरात्रि महोत्सव की प्रथम बैठक संपन्न


यूं तो महाशिवरात्रि को अभी तीन मास शेष है पर बिलासपुर शहर के प्रख्यात आयोजनकर्ता महाकाल सेना ने अभी से कमर कस ली है,बैठक की शुरुआत महाकाल सेना के प्रमुख कार्यकर्ता स्व. आनंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई, जिनका हाल ही में निधन हुआ है। शिवभक्तों को शिवरात्रि के पावन पर्व का बेसब्री से इंतज़ार रहता है ऐसे में अंचल का सबसे मशहूर आयोजन महाकाल सेना रेलवे परिक्षेत्र करती है,

इस विषय पर चर्चा करते हुए समिति के संस्थापक व मुख्य संरक्षक तामेश कश्यप ने बताया कि आगामी वर्ष के शिवरात्रि महोत्सव की यह प्रथम बैठक थी जिसमें आयोजन के बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए तीन दिवसीय से बढ़ा कर चार दिवसीय किया गया है यह 6 मार्च से प्रारम्भ हो कर 9 मार्च को समाप्त होगा । 

प्रथम दो दिन 6 व 7 मार्च को भजन संध्या व तीसरे दिन 7 मार्च भोग व भंडारा व चतुर्थ अंतिम दिवस 9 मार्च विसर्जन के साथ महोत्सव की समाप्ति होगी इस बैठक में अमोद सिंह,गिरीश साहू,अतुल अवस्थी,आनंद राव,विशाल सिंह, हितेस साहू, सुशांत शर्मा, राहुल महिलाँगे, अमित गोजे,गिरीश कुमार,करण तान्ती, अयाज अली,संदीप साहू,अमन फ़्रांससी उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3