राजहरा व्यापारी संघ का चुनाव 19 दिसंबर मंगलवार को गुरुद्वारा हाल में...गोविंद वाधवानी को मिल रहा व्यापारी समर्थन ... निकले वोट मांगने तो साथ निकले व्यापारी...दुकान दुकान तक पहुंच रहे उनके समर्थक वा खुद वाधवानी...
राजहरा व्यापारी संघ का चुनाव 19 दिसंबर मंगलवार को गुरुद्वारा हाल में...गोविंद वाधवानी को मिल रहा व्यापारी समर्थन ... निकले वोट मांगने तो साथ निकले व्यापारी...दुकान दुकान तक पहुंच रहे उनके समर्थक वा खुद वाधवानी...
दल्ली राजहरा- व्यापारी संघ चुनाव में गोविन्द वाधवानी के व्यापारी एकता पैनल के 7 में से 6 प्रत्यासी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है जिसमे महामंत्री पद के लिए संदीप गोगड़, कोषाध्यक्ष महावीर चोपड़ा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक लोहिया, कनिष्ठा उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, संगठन मंत्री अमित जायसवाल व मंत्री आलोक जैन निर्विरोध जीत चुके है ये सभी व्यापारी एकता पैनल से है सिर्फ व्यापारी संघ अध्यक्ष के लिए चुनाव होना है जिसमे गोविन्द वाधवानी व तरुण खटवानी के बीच चुनाव 19 दिसंबर को रखा गया है |
जोकि प्रातः 08 बजे से शाम 03 बजे तक गुरुद्वारा भवन में होगा
पूर्व में गोविन्द वाधवानी दल्ली राजहरा विकास के लिये बहुत से आंदोलन व प्रदर्शन किए थे | गोविन्द वाधवानी सामाजिक कार्यो में व व्यापारियों की समस्याओं हमेशा खड़े रहते हुवे देखे गये है ! गोविन्द वाधवानी वर्तमान में ही व्यापारी संघ के अध्यक्ष थे व सिंधी समाज के अध्यक्ष है व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष थे | व्यापारियों से पूछने पर वाधवानी जी का समर्थन ज्यादा दिख रहा कुछ व्यापारियों से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि गोविंद काका को जब फोन लगाओ काका आ जाते है कुछ काम ऐसे है जो काका का नाम लेने से ही हो जातें है राजहरा विकास हेतु भी गोविंद वाधवानी जी हमेशा संघर्ष करते दिखे है नगर पालिका से संबंधित कई कार्यों को उनके आग्रह पर तुरंत किया जाता है
युवाओं का मिल रहा अपार समर्थन
गोविंद वाधवानी को युवाओं का अच्छा समर्थन मिल रहा है उनके प्रचार में कई युवा लोगो से व्यक्तिगत रूप से मिलते व वाधवानी जी के प्रचार में देखे गए है
नगर में रक्तदान में सक्रिय पवन सोनी और दीपक साहू ने बताया की गोविंद वाधवानी जी द्वारा व्यापारियों के सहयोग से रक्तदान का शिविर भी कराया गया व कई ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए काका से जब जब चर्चा हुई है काका ने हमेशा समर्थन दिया है
चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन ने बताया की गोविंद वाधवानी व राजहरा व्यापारी संघ द्वारा विगत दो वर्षो में कई बैठक, कई मीटिंग व कई कार्यक्रम किए गए है जिसमे नगर विकास की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट जाना हो, या आंदोलन हो या कई बाइक रेलिया, या बड़े अधिकारियों से चर्चा हो कुछ मांगो के लिए व्यापारी संघ की एक टीम दिल्ली तक जा चुकी है आंदोलन की वजह से ही केंद्रीय विद्यालय की मांग पूरी हो रही है जो की आने वाले सत्र से चालू हो रहा है साथ ही पुराना बाजार का रोड बनने, नगर से एस डी एम कार्यालय हटाने जैसे विरोध है सबसे बडकर है की इन्होंने सभी व्यापारियों को एक किया है जो व्यापारी एकता की मिसाल बनी है
नगर के प्रतिष्ठित जयदीप गुप्ता ने बताया की गोविंद वाधवानी की सक्रियता व व्यापारी हित के कार्यों के चलते ही उन्हें माथुर सिनेप्लेक्स द्वारा कराए जा रहे ध्वजारोहण में नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था गोविंद काका की छवि नगर के बब्बर शेर की है जिससे भ्रष्टाचारी लोग डरते है अधिकारियों से भी उनके अच्छे संबंध का लाभ व्यापारियों को व नागरिकों को मिलता है यनके अच्छे संबंध के कारण ही इन दो वर्षों में किसी भी व्यापारी को व्यापार करने में कोई परेशानी नहीं हुई | वे व्यापरिक संघ के अध्यक्ष होने के बाद भी सभी लोगों के व्यक्तिगत परेशानियों मे भी साथ खड़े रहते है ओर बहुत समय सामाजिक हित
में देते है
नगर व्यवसायी अर्पित गुणधर ने बताया की गोविंद चाचा द्वारा सिर्फ व्यापारी हित में ही नही बल्कि कई सामाजिक कार्यों में योगदान भी बहुत रहता है व्यापारियों के सहयोग से एक हाल बनाकर अटल योग सदन के नाम से व्यापारियों को समर्पित किया है जहाँ सामाजिक कार्य, योगा क्लास, व्यापारिक बेठके अन्य समाज को भी उनकी जरूरत पर निःशुल्क दिया जाता है साथ ही महिलाओं के लिए योगा क्लास हो या राजहरा प्रीमियर लीग में सहयोग हो या रासगरबा में प्राइज व सहयोग कई वर्षों से रहा है ऐसा सक्रिय अध्यक्ष हमारे व्यापारी संघ का अध्यक्ष है यह गर्व का विषय है