विश्व फोटोग्राफी डे 19 अगस्त 20 23 फोटोग्राफर प्रशांत कुमार क्षीरसागर तस्वीर हमेशा जिंदा रहती है
विश्व फोटोग्राफी डे 19 अगस्त 20 23 फोटोग्राफर प्रशांत कुमार क्षीरसागर तस्वीर हमेशा जिंदा रहती है
विश्व फोटोग्राफी डे 19 अगस्त 20 23 फोटोग्राफर प्रशांत कुमार क्षीरसागर तस्वीर हमेशा जिंदा रहती है
विश्व फोटोग्राफी डे 19 अगस्त 20 23 तस्वीरें हमेशा जिंदा रहती है कहते हैं कि अगर किसी पल को अमर करना है तो उसे तस्वीरें को कैद कर लो हम लम्हों को कैद नहीं कर सकते हैं मगर ख्वाइश होती है काश यह किसी किताब के पन्नों की तरह तस्वीरें हमेशा जिंदा रहती है कहते हैं कि अगर किसी पल को अमर करना है तस्वीरें कैद कर लो मगर यह ख्वाहिश होती है कि किताबों के पन्ने की तरह होती है जब चाहे उलट पलट कर देख लेते हैं इंसान की इन्हीं इच्छा को मूर्त रूप देने के लिए फोटोग्राफी वरदान के रूप में सामने आई है फोटोग्राफर प्रशांत कुमार क्षीरसागर विश्व फोटोग्राफी डे पर अपने विचार साझा करते हुए जानकारी दी विश्व भर के फोटोग्राफर को एकजुट करना विश्व फोटोग्राफी 2023 प्रशांत कुमार क्षीरसागर 2023 विश्व फोटोग्राफी थीम के बारे में जानकारी दी 2023 थीम लैंडस्केप की गई है फोटोग्राफी हमारी कहानी कहती है फोटोग्राफी के माध्यम से अपनी कहानी शेयर करना और दूसरों के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना फोटोग्राफी शक्तिशाली माध्यम है जो लोगों की अपनी भावना विचार और अनुभव को व्यक्त करने के लिए अनुमति देता है यह एक ऐसी कला है जो अपने लोगों को एक साथ ला सकती है और दुनिया को बेहतर सुंदर फोटो ग्राफी के माध्यम से दिखा सकती है विश्व फोटोग्राफी प्रेमी के लिए यह दिवस महत्वपूर्ण है इस दिन हम सब एक दूसरे को बधाई विश्व फोटोग्राफी दिवस की बधाई हार्दिक बधाई शुभकामनाएं अपने परिवार मित्रों सभी को विश करना बधाई देना चाहिए इसकी शुरुआत 19 अगस्त 1839 को हुई थी जिसकी घोषणा फ्रेंच अकादमी का साइंसेज ने की थी 19 अगस्त 2023 विश्व फोटोग्राफी डे मनाया जाता है आज फोटोग्राफी की दुनिया पूरी तरह से बदल रही है आज जिसके पास स्मार्टफोन है वह एक फोटोग्राफर है स्मार्टफोन के कैमरे आज डीएसएलआर कैमरे टक्कर दे रहा है विश्व फोटोग्राफी दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामना 19 अगस्त 2010 को पहली वैश्विक ऑनलाइन गैलरी की मेजबानी की गई थी। यह दिन फोटोग्राफी के शौकीन या प्रोफेशनल फोटोग्राफरों के लिए एतिहासिक था, क्योंकि भले ही यह अब तक की पहली ऑनलाइन गैलरी थी, लेकिन इस दिन 250 से ज्यादा फोटोग्राफरों ने तस्वीरों के माध्यम से अपने विचारों को साझा किया था और 100 से अधिक देशों के लोगों ने वेबसाइट देखी थी।कहा जाता है कि अमेरिका के फोटो प्रेमी रॉबर्ट कॉर्नेलियस ऐसे शख्स थे, जिन्होंने दुनिया की पहली सेल्फी क्लिक की थी। उन्होंने साल 1839 में ये किया था। हालांकि उस समय उन्हें ये नहीं पता था कि ऐसा फोटा क्लिक भविष्य में सेल्फी के रूप में जाना जाएगा। यह तस्वीर आज भी यूनाइटेड स्टेट लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस प्रिंट में उपलब्ध है।विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरा में कैद किया है दुनिया में ऐसे कई फोटोग्राफर्स है जिन्होंने इस कला को अपना पेशा बना लिया है वो अपने कैमरे से बेहतरीन तस्वीरें खींच कर लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं । फोटोग्राफी और कुछ नहीं बल्कि लोगों के लिए अपनी हुनर दिखाने का एक मौका है जो लोग अपनी बात शब्दों के जरिए बयां नहीं कर पाते उनके लिए फोटोग्राफी कई बार बहुत अच्छा विकल्प बन जाता है।